
Rajasthan News: राजस्थान की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने दुबई से आदित्य जैन उर्फ टोनी को गिरफ्तार कर लिया है. यह शख्स लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग का सक्रिय सदस्य है, जो गैंग के 'कंट्रोल रूम' के रूप में काम करता था और बाकी सदस्यों को 'डब्बा कॉल' की सुविधा देता था. टोनी, पिछले सालों में गिरोह द्वारा की गई जबरन वसूली, गोलीबारी और अन्य अपराधों के कई मामलों में वांछित था.
इंटरपोल से जारी करवाया था रेड नोटिस
एजीटीएफ इंटरपोल टीम का नेतृत्व कर रहे डीआईजी योगेश यादव और एएसपी नरोत्तम वर्मा ने इंटरपोल से उसके खिलाफ रेड नोटिस जारी करवाया था. इसके बाद एएसपी एजीटीएफ सिद्धांत शर्मा की देखरेख में सीआई मनीष शर्मा, सीआई सुनील जांगिड़ और सीआई रविंद्र प्रताप की टीम ने उसे यूएई में ढूंढ निकाला. फिर सीबीआई के जरिए यूएई को इंटरपोल रेफरेंस भेजा गया.
टोनी को लेकर आज जयपुर एयरपोर्ट पहुंची टीम
इस रेड नोटिस और इंटरपोल रेफरेंस के आधार पर यूएई पुलिस अधिकारियों ने आदित्य जैन को हिरासत में लिया और राजस्थान पुलिस से एक टीम भेजने का अनुरोध किया. सिद्धांत शर्मा ASP AGTF की देखरेख में एक टीम दुबई भेजी गई. टीम में सीआई रविंद्र प्रताप, सीआई सुनील जांगिड़, सीआई कमलेश, हेड कान्स्टेबल रमेश और सनी शामिल थे. यह टीम टोनी को लेकर 4 अप्रैल 25 की सुबह 8 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें:- राजस्थान के गृह राज्यमंत्री की पुलिसकर्मियों को दो टूक,'किसी अपराधी को न बख्शें, लापरवाही पर होगा एक्शन'
ये VIDEO भी देखें