विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2025

बड़ी कामयाबी: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे आदित्य जैन को दुबई से गिरफ्तार करके जयपुर लाई राजस्थान AGTF

Jaipur News: राजस्थान एजीटीएफ की टीम आदित्य जैन उर्फ टोनी को दुबई लेकर राजस्थान पहुंच चुकी है. सुबह 8 बजे उनका प्लेन जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ है.

बड़ी कामयाबी: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे आदित्य जैन को दुबई से गिरफ्तार करके जयपुर लाई राजस्थान AGTF
राजस्थान एजीटीएफ ने आदित्य जैन को दुबई से गिरफ्तार कर लिया.
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थान की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने दुबई से आदित्य जैन उर्फ ​​टोनी को गिरफ्तार कर लिया है. यह शख्स लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग का सक्रिय सदस्य है, जो गैंग के 'कंट्रोल रूम' के रूप में काम करता था और बाकी सदस्यों को 'डब्बा कॉल' की सुविधा देता था. टोनी, पिछले सालों में गिरोह द्वारा की गई जबरन वसूली, गोलीबारी और अन्य अपराधों के कई मामलों में वांछित था.

इंटरपोल से जारी करवाया था रेड नोटिस

एजीटीएफ इंटरपोल टीम का नेतृत्व कर रहे डीआईजी योगेश यादव और एएसपी नरोत्तम वर्मा ने इंटरपोल से उसके खिलाफ रेड नोटिस जारी करवाया था. इसके बाद एएसपी एजीटीएफ सिद्धांत शर्मा की देखरेख में सीआई मनीष शर्मा, सीआई सुनील जांगिड़ और सीआई रविंद्र प्रताप की टीम ने उसे यूएई में ढूंढ निकाला. फिर सीबीआई के जरिए यूएई को इंटरपोल रेफरेंस भेजा गया.

टोनी को लेकर आज जयपुर एयरपोर्ट पहुंची टीम

इस रेड नोटिस और इंटरपोल रेफरेंस के आधार पर यूएई पुलिस अधिकारियों ने आदित्य जैन को हिरासत में लिया और राजस्थान पुलिस से एक टीम भेजने का अनुरोध किया. सिद्धांत शर्मा ASP AGTF की देखरेख में एक टीम दुबई भेजी गई. टीम में सीआई रविंद्र प्रताप, सीआई सुनील जांगिड़, सीआई कमलेश, हेड कान्स्टेबल रमेश और सनी शामिल थे. यह टीम टोनी को लेकर 4 अप्रैल 25 की सुबह 8 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंच गई है.

ये भी पढ़ें:- राजस्थान के गृह राज्यमंत्री की पुलिसकर्मियों को दो टूक,'किसी अपराधी को न बख्शें, लापरवाही पर होगा एक्शन'

ये VIDEO भी देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close