
Rajasthan News: राजस्थान के गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम (Jawahar Singh Bedam) ने पुलिसकर्मियों को दो टूक कहा है कि अपराधी कोई भी बख्शा नहीं जाना चाहिए. मामला चाहे गौ तस्करी का हो, गौकशी का हो, ऑनलाइन फ्रॉड का हो या अवैध खनन का, कोई भी अपराध स्वीकार्य नहीं होना चाहिए. ऐसे अपराधियों पर तुरंत प्रभावी कार्रवाई करते हुए इन गतिविधियों में गिरावट लाने की कोशिश करनी चाहिए.
विधायक कोटे से 6 पुलिस वाहन
बेढम गुरुवार शाम डीग जिले में पंचायत समिति सभागार में पुलिस विभाग के अधिकारियों की बैठक ले रहे थे, इसी दौरान उन्होंने यह बयान दिया. इस मीटिंग में जिला कलेक्टर उत्सव कौशल और जिला पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा भी मौजूद थे. गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग को मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश दिए. साथ ही पुलिस संसाधन को मजबूत करने के लिए विधायक कोटे से 6 वाहन उपलब्ध करवाने की घोषणा भी की.
'अधिकारियों की तय होगी जिम्मेदारी'
बेढम ने कहा, 'भजनलाल सरकार पारदर्शी सरकार है और सभी वर्गों के हितों को साकार कर रही है. पुलिस विभाग को नई गाड़ियां मिलने से अपराधिक मूवमेंट को आसानी से ट्रैक किया जा सकेगा. इससे विभाग के कार्य में भी सुधार आएगा.' मंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि लापहरवाही बरतने वाले अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए समुचित प्रशासनिक कार्रवाई की जाए. बड़े माफियाओं के साथ मिलकर अवैध खननकर्ताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाए.
'1 साल में 1289 साइबर ठग गिरफ्तार'
डीग एसपी ने मंत्री को बताया कि साइबर ठगी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 1 रेंज स्पेशल और 2 जिला स्पेशल टीम का गठन किया गया. साल 2024 में 347 दर्ज केस में से 1289 साइबर ठग गिरफ्तार, 2153 मोबाइल फोन जब्त, 3266 सिम कार्ड जब्त, 25530 सिम कार्ड ब्लॉक, 21222 आईएमईआई ब्लॉक, 624 एटीएम कार्ड जब्त करने के साथ ही अपराधिक गतिविधियों में गिरावट लाने का कार्य पुलिस विभाग ने किया है.
ये भी पढ़ें:- नहीं रहे 'भारत कुमार', बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में निधन
ये VIDEO भी देखें