विज्ञापन

भरतपुर: थानाधिकारी करता था थाने के पीछे सरकारी क्वार्टर में रेप, शादी की बात पर... महिला को हनीट्रैप केस में फंसाया

राजस्थान के भरतपुर जिले में एक पूर्व थानाधिकारी महेंद्र सिंह राठी पर एक महिला ने दुष्कर्म और धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया और बाद में शादी से इनकार कर दिया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

भरतपुर: थानाधिकारी करता था थाने के पीछे सरकारी क्वार्टर में रेप, शादी की बात पर... महिला को हनीट्रैप केस में फंसाया
आरोपी थानाधिकारी महेंद्र सिंह राठी.

Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पूर्व थानाधिकारी महेंद्र सिंह राठी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया गया है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि थानाधिकारी ने न्यायालय से बस स्टैंड छोड़ने के बहाने अपनी निजी गाड़ी से उसे उद्योग नगर और कुम्हेर थाने के सरकारी आवास में ले जाकर दुष्कर्म किया.

पीड़िता का आरोप है कि थानाधिकारी ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया. यह मामला भरतपुर जिले के उद्योग नगर थाने से जुड़ा हुआ है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

"तुम बहुत सुंदर हो मुझे बहुत अच्छी लगती हो"

पीड़िता ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि पति के विवाद के चलते कोर्ट में आई हुई थी. उस दौरान उसकी मुलाकात उद्योग नगर थाने पर तैनात थाना अधिकारी महेंद्र सिंह राठी से हुई. उसके बाद थाना अधिकारी फोन पर बात करने लगा, बातों ही बातों में उसने निजी जानकारी ली और व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल करके कहा कि तुम बहुत सुंदर हो मुझे बहुत अच्छी लगती हो. मैंने उसकी इन बातों का कोई जवाब नहीं दिया. 

कोर्ट में मिला था आरोपी

नवंबर 2022 में भरतपुर कोर्ट में तारीख पेशी पर आई थी, तो भरतपुर न्यायालय में महेंद्र सिंह राठी मिल गया. उसने मुझसे कहा कि क्या तुम्हारी तारीख है मुझे क्यों नहीं बताया मैं तुम्हें बस स्टैंड लेने आ जाता. फिर बोला अभी जाना नहीं मुझे जरूरी बात करनी है. कोर्ट में काम है उसे करके आता हूं.

दोपहर 3 बजे के आसपास जब मैं कोर्ट का काम कर बाहर निकली तो CI कोर्ट के बाहर मेरा इंतजार कर रहा था. उसने मुझे रोककर कहा कि अब आगे का क्या कार्यक्रम है. मैंने उससे कहा कि बस स्टैंड से बस से अलवर जाऊंगी.

अपनी निजी कार से ले गया सरकारी क्वार्टर

उस समय CI ने मुझसे कहा कि चाय पानी लेते है उसके बाद में गाड़ी से छोड़ दूंगा. उसने अपनी कार में बिठा लिया और कार को उद्योग नगर थाने की तरफ ले जाने लगा. मैंने पूछा कि इधर बस स्टैंड तो नहीं है.

उसने कहा मेरा सरकारी क्वार्टर है वहां चाय पानी पीकर छोड़ दूंगा. वह मुझे अपने आवासीय क्वार्टर पर के गया. वहां सीआई महेंद्र सिंह राठी ने अपने पद का प्रयोग करते हुए मेरी इच्छा के विरुद्ध मेरे साथ रेप किया. 

चिल्लाई हाथ पैर जोड़े मुंह बंद कर किया दुष्कर्म

इस दौरान में चिल्लाई उसके हाथ पैर जोड़े लेकिन उसने मेरा मुंह बंद कर दिया. मेरे साथ गंदा काम करने के बाद कहा कि यह बात किसी को मत बताना तू मुझे बहुत अच्छी लगती है और तुमसे शादी कर लूंगा. जिसकी कसम ले ले. अगर तुम्हें विश्वास नहीं है तो तू बरसाना चल राधा रानी के मंदिर में तेरी मांग भर दूंगा.

सीआई महेंद्र सिंह राठी मुझे पानी कार में बैठाकर उत्तर प्रदेश स्थित बरसाना के गया. जहां राधा रानी के मंदिर में पत्थर की सिला पर अपना अंगूठा रगड़कर मेरी मांग भरी. तब मैंने उससे कहा कि यह बात मेरा समाज और परिवार नहीं मानेगा, तो उसने कहा तू धैर्य रख मैं कोतवाल हूं पूरी व्यवस्था कर दूंगा.

शादी का किया झूठा वादा

उसी रात 10 बजे मुझे अलवर छोड़कर आया मैंने सारी घटना अपने परिजनों को बताई. तो घर वालों ने कहा उसके खिलाफ मामला दर्ज करवा देते हैं. मैंने कहा कि उसने शादी की बात कही है और मुकदमा दर्ज करने से बदनामी होगी.

अगले दिन मैंने उसे फोन करके कहा कि इस बात से घर वाले नाराज हैं, तो उसने कहा मैंने सगाई का मुहूर्त निकलवा लिया है जो 18 जनवरी 2023 का है. उस दिन समाज के सामने मैं तुमसे सगाई कर लूंगा. उसके बाद 18 जनवरी 2023 को सुबह महेंद्र सिंह राठी अकेला हमारे अलवर निवास पर आया.

झूठी सगाई कर घर आकर किया दुष्कर्म

जिस पर मेरे घर वालों ने कहा कि आप पांच आदमी लेकर आने वाले थे तो, उसने कहा मैं सीधा थाने से आया हूं किसी को लाने का समय ही नहीं मिला. कहा की शादी पर बारात लेकर आऊंगा और उसने उसी दिन मुझसे सगाई कर ली और मुझे साड़ी और अंगूठी पहनाई उसके फोटो और वीडियो मेरे पास मौजूद हैं.

उसके बाद महेंद्र सिंह राठी कई बार मेरे निवास पर आया और मेरे घर पर ही मेरे कमरे में दबाव बनाकर मेरी इच्छा के खिलाफ गंदा का काम किया. 15 जून 2023 को महेंद्र सिंह राठी की ने मुझे फोन पर भरतपुर साड़ी पसंद करने के लिए बुलाया. जिस पर मैं और मेरी छोटी बहन थाना उद्योग नगर स्थित महेंद्र सिंह राठी के आवास पर पहुंचे. 

दोनों बहनों को क्वार्टर में बंद कर किया दुष्कर्म

जहां पर वह मौजूद मिला उसके बाद महेंद्र सिंह राठी ने विभिन्न बहाने बनाकर हम दोनों बहनों को 20 जून 2023 तक हमें अपने क्वार्टर पर ही बंद रखा. इस दौरान मेरी बहन को दूसरे कमरे में बंद कर देता था और मेरे साथ मेरी इच्छा के खिलाफ गंदा काम करता था.

मैं मना करती तो कहता की शादी होने वाली है उसके बाद महेंद्र सिंह राठी का कुम्हेर थाना प्रभारी के पद पर ट्रांसफर हो गया, तो उसने मुझे कुम्हेर थाने पर फोन करके बुलाया थाने के पीछे आवासीय क्वार्टर पर मेरे साथ मेरी इच्छा के खिलाफ संभोग किया. 

पैसों के लेनदेन में परिवार को फंसाया

पीड़िता ने आगे बताया कि मुझे बताया कि हमारी शादी की तारीख 22 जनवरी 2024 है शादी के बाद मुझे अपने साथ ही रखा करेगा. उसके बाद महेंद्र सिंह राठी ने मुझे फोन किया और कहा कि अपने भाई और बहन का बैंक अकाउंट नंबर भेज दो उसमें पैसे ट्रांसफर करवाने है. उन पैसों को निकालकर मुझे दे देना यह पैसे उच्च अधिकारियों को देने है.

यह राशि उसके द्वारा मुझे और मेरे परिवार वालों को धोखा देकर फसाने के लिए की गई थी. शादी की तारीख आने पर महेंद्र सिंह राठी ने शादी करने से इनकार कर दिया और मेरे ओर परिवार वालों के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराकर जेल भिजवा दिया.

झूठे मुकदमे में पीड़िता को भेजा जेल

इससे पहले, पूर्व थानाधिकारी महेंद्र सिंह राठी ने अलवर की अरावली बिहार पुलिस में इसी महिला और परिजनों के खिलाफ फरवरी 2024 को हनी ट्रैप में फंसाकर 90 लाख रुपए ऐंठने का मामला दर्ज कराया था. उसने बताया कि 2022 में सोशल मीडिया पर एक महिला से पहचान हुई और उसके बाद मिलना-जुलना हुआ.

महिला ने उसके अश्लील वीडियो और फोटो बनाकर उसे ब्लैक मेल किया. पुलिस ने मामले में आरोपी महिला के साथ अन्य लोगों को जेल भेज दिया. जब महिला इसी मामले में जेल से जमानत पर बाहर आई, तो उसने उद्योग नगर थाने में रेप का मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें- Rajasthan: पति की जुबान काटने वाली पत्नी ने उगला राज, बताया क्यों और कैसे काटी थी जीभ

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close