Rajasthan: प्रतापगढ़ में 'महिला गैंग' की अजीबो गरीब चोरी, घर की दीवार फांदकर चप्पल-जूते चुराती CCTV में हुई कैद

Rajasthan news: प्रतापगढ़ शहर में एक अजीबोगरीब चोरी की घटना सामने आई है, जिसने पुलिस और स्थानीय लोगों को हैरान कर दिया है. शहर के राजेंद्र नगर कॉलोनी में एक महिला चोर गिरोह ने मकानों की दीवारें फांदकर अंदर से जूते-चप्पल चुरा लिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चोरी करती हुई चोरनियां
NDTV

Pratapgarh Viral Video: प्रतापगढ़ शहर में एक अजीबोगरीब चोरी की घटना सामने आई है, जिसने पुलिस और स्थानीय लोगों को हैरान कर दिया है. शहर के राजेंद्र नगर कॉलोनी में एक महिला चोर गिरोह ने मकानों की दीवारें फांदकर अंदर से जूते-चप्पल चुरा लिए. यह पूरी वारदात 7 दिसंबर की रात को हुई, जिसका सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.

 रात के अंधेरे में 'लेडी गैंग' का कारनामा

वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि रात के समय पांच महिलाएं राजेंद्र नगर कॉलोनी में पहुंचीं. इनके काम करने का तरीका किसी पेशेवर गिरोह जैसा था. पांच महिलाओं में से एक महिला ने एडवोकेट प्रवीण जैन के मकान की दीवार फांदकर अंदर प्रवेश किया. इस दौरान दो अन्य महिलाएं बाहर गली में रहकर रेकी  कर रही थीं. बाकी की दो महिलाएं आगे बढ़ गईं, जिनमें से एक ने सामने वाले मकान की दीवार फांदकर अंदर प्रवेश किया. अंदर घुसी यह महिला आंगन में रखे जूते-चप्पल उठाकर अपने साथी महिलाओं के पास पहुंचा रही थी. जूते-चप्पल चुराने के बाद वह महिला दीवार फांदकर वापस निकल जाती है.

एडवोकेट के घर हुई चोरी, वीडियो हुआ वायरल

यह घटना राजेंद्र नगर निवासी एडवोकेट प्रवीण जैन के घर के आस-पास की बताई जा रही है। प्रवीण जैन के मकान में हुई चोरी का यह पूरा वाकया सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. इस घटना के बाद एडवोकेट प्रवीण जैन ने पुलिस को चोरी की सूचना दी है और इस सक्रिय महिला गिरोह के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से फैल रहा है, जिससे स्थानीय निवासियों में अपने घरों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है. पुलिस अब वायरल फुटेज के आधार पर इन महिला चोरों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है.

यह भी पढ़ें; Rajasthan: चित्तौड़गढ़-कोटा नेशनल हाईवे-27 पर भीषण सड़क हादसा, घायलों को बचा रहे लोगों को रौंदा, 4 की मौत, 10 घायल

Advertisement
Topics mentioned in this article