Chittorgarh Tragic Road Accident: राजस्थान के चित्तौड़गढ़-कोटा नेशनल हाईवे-27 पर देर रात को हुए एक भीषण सड़क हादसे घटित हुआ. यह हादसा न सिर्फ गलत ड्राइविंग के कारण हुआ, बल्कि घायलों की मदद कर रहे लोगों के लिए भी जानलेवा साबित हुआ. इस दोहरे हादसे में अब तक 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि 10 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से एक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.
रॉन्ग साइड से आई कार ने सड़क पर मचाया तांडव
यह दुर्घटना देर रात को चित्तौड़गढ़-कोटा फोर लेन परमाण्डना गांव के पास हुई. जानकारी के अनुसार, एक रॉन्ग साइड से आ रही कार ने सबसे पहले मांडना गांव के पास हाइवे पर बाइक सवार दंपति शम्भू लाल और उनकी पत्नी काली बाई को टक्कर मारकर नीचे गिराया था. इसके बाद उसी कार ने एक और कार को भी जोरदार टक्कर मारी. वाहनों की टक्कर की आवाज सुनकर पास के ढाबे पर बैठे लोग और एक अन्य कार सवार घायलों को बचाने के लिए सड़क पर दौड़ पड़े. ये सभी लोग शम्भू लाल और काली बाई की मदद कर रहे थे.
दूसरी कार ने रौंदा, मौके पर 2 की मौत
घायलों की मदद में जुटे लोगों पर उसी दौरान एक तेज रफ़्तार इको कार (Eeco Car) चित्तौड़गढ़ से कोटा की तरफ़ जा रही थी. इस कार ने सड़क पर घायलों को बचाने में लगे लोगों को रौंद डाला. इस दर्दनाक घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में कुल 12 लोग घायल हुए. जिसमें से अब तक 4 की जान जा चुकी है.
उपचार के दौरान दो और ने तोड़ा दम
सभी घायलों को बेगू उप जिला अस्पताल और काटूंदा के अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान **दो और लोगों ने दम तोड़ दिया, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 4 हो गई. बता दें कि मरने वाले चारों लोग वही थे जो रॉन्ग साइड से आई पहली कार की टक्कर से घायल हुए दंपति (शम्भू लाल और काली बाई) को बचाने के लिए सड़क पर उतरे थे.
मृतकों के नाम सूची
हादसे में मारे जाने वाले लोगों की पहचना की जा चुकी है जिसमें दो चित्तौड़गढ़ और 1 भीलवाड़ा और एक बूदी जिले का है. जिनके नाम इस प्रकार हैं: भीलवाड़ा के मोही के रहने वाले सोनू गुर्जर ( 25 )चित्तौड़गढ़ के तीखी का खेड़ा का रहने वाले फोरू गुर्जर (33)बूंदी के कुवार्ति के राजेश मीणा(29) और आखिरी व्यक्ति चित्तौड़गढ़ के मांडना के रहने वाले हेमराज गुर्जर (35)के रूप में हुई है. इसके अलावा हादसे में घायल हुए 10 लोगों का उपचार जारी है. घायलों में सूरजमल गुर्जर, सोनू गुर्जर, फोरू लाल, कनिष्क, अंतरराम दास, रौनक और दैवेश जैसे नाम शामिल हैं.
डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने घटना पर जताया दुख
हादसे की सूचना मिलते ही बेगू विधायक भी अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की. पुलिस ने रॉन्ग साइड से कार चलाने वाले और इको कार के चालक, दोनों को पकड़ लिया है और मामले की गहन जांच की जा रही है. इस हृदय विदारक घटना पर डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने भी गहरा दुःख व्यक्त किया है.
यह भी पढ़ें; राजस्थान पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4 करोड़ का गांजा जब्त, ओडिशा से लाकर कई राज्यों में हो रही थी सप्लाई