Rajasthan: BJP किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष को बदमाशों ने मारी गोली, दो गाड़ियों में सवार होकर आए थे बदमाश

Rajasthan News: बहरोड़ जिले के नीमराणा कस्बे में देर रात भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष को देर रात अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Behror Crime News: राजस्थान में बहरोड़ जिले के नीमराणा कस्बे में देर रात अज्ञात बदमाशों ने भाजपा किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष नरदेव को गोली मार दी. इस फायरिंग की घटना में एक अन्य युवक अक्षय भी घायल हो गया. दोनों को गंभीर हालत में नीमराणा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई. जिस पर नीमराणा एडिशनल एसपी शालिनी राज मौके पर पहुंची और मामले की जांच के आदेश दिए.

आपसी रंजिश के चलते किया जानलेवा हमला

 गोली लगने से घायल होने वाला नरदेव मूल रूप से नीमराणा के बिचपुरी गांव का ही रहने वाला है .शुरुआती जांच में पता चला है कि यह हमला आपसी रंजिश के चलते किया गया है. बदमाशों ने नीमराणा थाना क्षेत्र के श्री श्याम पीजी गेस्ट हाउस के पास उसपर यह जानलेवा हमला किया. जो उसी का है.

कैसे दिया घटना को अंजाम

हमले में घायल अक्षय ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि अपराधी दो कारों में सवार होकर आए और पीजी के बाहर अचानक फायरिंग शुरू कर दी. हमलावरों ने पीजी संचालक नरदेव को दो गोलियां मारी, जबकि अक्षय के सिर और हाथ पर भी चोटें आई हैं. गोलियां चलाने के बाद अपराधियों ने घटनास्थल पर खड़ी एक स्विफ्ट कार में भी तोड़फोड़ की. अक्षय ने आगे बताया कि अपराधी नीमराणा की एक कंपनी में ठेकेदार के लिए काम करते हैं, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि वे कहां के रहने वाले हैं.

Advertisement

इलाके में बना दहशत का माहौल

पुलिस ने मौके से क्षतिग्रस्त कार को जब्त कर लिया है और आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी हैं. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही इलाके के लोगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Information Assistant Recruitment: राजस्थान हाईकोर्ट ने हटाई सूचना सहायक भर्ती पर लगी रोक, कहा- विशेषज्ञ नहीं है अदालत

Advertisement
Topics mentioned in this article