Rajasthan: 16 साल के लड़के को किडनैप कर मांगी फिरौती, एक गलती से बूंदी पुलिस के चंगुल में फंसे बदमाश

सवाई माधोपुर में दबिश देकर अपहरणकर्ता पंकज मीणा को गिरफ्तार किया गया. आरोपी पंकज टोंक के अलीगढ थाना में महमूद नगर का निवासी है. उसके साथ दो नाबालिग सहयोगियों को भी पकड़ा गया, जिन्हें चाइल्ड रिमांड होम भेज दिया गया. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बूंदी में 16 साल के लड़के को किडनैप कर बदमाशों ने मांगी फिरौती

Rajasthan News: बूंदी में एक नाबालिग के अपहरण और फिरौती मांगने की सनसनीखेज घटना का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं, दो नाबालिग को भी डिटेन करके चाइल्ड रिमांड होम भेजा गया है. इसके साथ ही पुलिस ने किडनैप किए गए किशोर को सुरक्षित सवाई माधोपुर से बरामद कर लिया है. वारदात में उपयोग की गई बोलेरो गाड़ी, हथियार और मोटरसाइकिल भी जब्त कर लिया गया. नाबालिग का अपहरण करने के बाद परिजनों से 1 लाख की फिरौती मांगी थी, जिस पर परिजनों ने 50 हजार रुपये अपहरणकर्ताओं को दे दिए थे. 

बोलेरो गाड़ी में किया था किडनैप

पुलिस ने आरोपियों की लोकेश पता करने के लिए बैंक खाते में कराए गए ट्रांजैक्शन को खंगाल नाबालिग को दस्तयाब कर आरोपियों को गिरफ्तार किया. एसपी राजेंद्र कुमार ने बताया कि घटना 2 दिसंबर 2024 की है. जब करवर थाना इलाके के एक पीड़ित ने इंद्रगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका 16 वर्षीय बेटा दोस्तों के साथ इंद्रगढ़ माताजी मंदिर गया था. झीडा मोड़ पर बिना नंबर की बोलेरो गाड़ी में सवार 3-4 लोगों ने उसे जबरदस्ती बोलेरो में डालकर अपहरण कर लिया और उसकी आर-15 बाइक भी अपने साथ ले गए. 

अपहरणकर्ताओं ने किशोर को छोड़ने के एवज में 1 लाख रुपये की फिरौती की मांग की और ऐसा न करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा ने अपहरण और फिरौती जैसे मामलों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए. पुलिस ने सवाई माधोपुर में दबिश देकर अपहरणकर्ता टोंक के अलीगढ थाना में महमूद नगर निवासी पंकज मीणा को गिरफ्तार किया. उसके साथ दो नाबालिग सहयोगियों को भी पकड़ा गया, जिन्हें चाइल्ड रिमांड होम भेज दिया गया. 

किडनैप किए गए किशोर मिला

पुलिस ने किडनैप किए गए किशोर को सुरक्षित बरामद किया और वारदात में उपयोग की गई बोलेरो गाड़ी, हथियार और  मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया. पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे. उन्होंने आम जनता से अपील की है कि इस प्रकार के अपराधों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 

Rajasthan: महंगी कार, लग्जरी लाइफ... शौक पूरा करने के लिए अपनाया ये तरीका, बूंदी पुलिस ने 7 लोगों को पकड़ा

रामचरित मानस की चौपाई के साथ सुसाइड नोट लिख युवक ने दी जान, पूर्व सभापति और पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप

Advertisement