Bundi: खदान में तैरता मिला मां और 14 महीने की बच्ची का शव, बीते कई दिनों से थे लापता

Rajasthan: प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का माना जा रहा है. लेकिन पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
परिजनों की ओर से लिखित शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Mother and daughter's bodies found in mines: बूंदी जिले के नमाना थाना क्षेत्र के गरढदा गांव में पानी से भरी खदान में मां-बेटी के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. दोनों शव खदान में तैरते हुए मिले. जानकारी के मुताबिक, मां-बेटी कई दिनों से घर से गायब थी. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. शव को बाहर निकलवाकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया. जहां मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए. पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है और मामले को सभी पहलुओं से देख रही है. मृतकों की पहचान 28 वर्षीय विनीता पत्नी कैलाश और उनकी 14 माह की बेटी के रूप में हुई है. 

24 अप्रैल से लापता थी मां-बेटी

परिजनों ने बताया कि विनीता 24 अप्रैल से घर से लापता थी और वे उसकी तलाश कर रहे थे. मंगलवार को खदान में शव मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया. पुलिस ने पीहर पक्ष को भी बुलाकर जानकारी साझा की. परिजनों की ओर से दी गई प्रारंभिक रिपोर्ट में किसी पर शक जाहिर नहीं किया गया है. 

Advertisement

मां ने बेटी के साथ कर ली आत्महत्या?

नमाना थाना के सहायक उपनिरीक्षक राकेश शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि गरढदा गांव की खदान में दो शव तैर रहे हैं. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शवों को बाहर निकलवाया और बूंदी जिला अस्पताल भिजवाया. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, लेकिन सभी संभावनाओं को ध्यान में रखा जा रहा है.

Advertisement

हर एंगल पर काम कर रही है पुलिस

पुलिस ने हर एंगल पर जांच की बात कहते हुए बताया, "घटना के दिन सुबह विनीता का पति काम पर गया था, जिसके बाद यह घटना हुई. परिजनों की ओर से लिखित शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, जांच जारी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है."

Advertisement

यह भी पढ़ेंः ड्यूटी के दौरान नर्सिंगकर्मी की संदिग्ध मौत! परिजन बोले- मुआवजा दो नहीं तो अस्पताल में ही करेंगे अंतिम संस्कार

Topics mentioned in this article