विज्ञापन

Bhilwara: नर्सिंगकर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजन बोले- मुआवजा नहीं मिला तो अस्पताल में ही करेंगे अंतिम संस्कार

Rajasthan: मेडिकल एनआईसीयू में कार्यरत रही भारती चौहान की मौत को परिजन और ग्रामीण संदिग्ध मान रहे हैं.

Bhilwara: नर्सिंगकर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजन बोले- मुआवजा नहीं मिला तो अस्पताल में ही करेंगे अंतिम संस्कार
भारती चौहान की मौत पर परिजनों और ग्रामीणों का हंगामा

Nurse Died in Bhilwara: भीलवाड़ा के रामस्नेही हॉस्पिटल में नर्सिंगकर्मी की मौत पर हंगामा हो गया. मेडिकल एनआईसीयू में कार्यरत रही भारती चौहान की मौत को परिजन और ग्रामीण संदिग्ध मान रहे हैं. हंगामा होने के बाद पुलिस के आलाधिकारी और अस्पताल प्रबंधन ने भी नाराज ग्रामीणों से काफी समझाइश का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी. ग्रामीणों की मांग है कि पूरे मामले की जांच के साथ ही मुआवजा भी दिया जाए. मांगे मनवाने के लिए ग्रामीणों ने अस्पताल के मुख्य द्वार पर धरना भी दिया. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि मांगे पूरी नहीं होने पर हॉस्पिटल में ही दाह संस्कार होगा और इसके लिए लकड़ियां भी परिसर में डाल दी गई है. 

मौके पर 4 थानों का जाब्ता तैनात

जानकारी के मुताबिक, हॉस्पिटल में तैनात भारती चौहान की रात को अचानक मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि मौत के बाद देरी से सूचना दी गई. इसके बाद भारी संख्या में रावणा राजपूत समाज के सदस्य अस्पताल परिसर में जमा हो गए. सुनवाई होने की स्थित में मृतका भारती चौहान के शव का अस्पताल परिसर में ही दाह संस्कार करने की जिद पर अड़ गए. इसके बाद डिप्टी एसपी (शहर) मनीष बडगूजर और 4 थानों का जाब्ता मौके पर तैनात किया गया.

परिजनों का आरोप- तबीयत खराब होने के बाद भी नहीं किया गया कॉल

मृतका की मां सावित्री देवी के मुताबिक, "बेटी की मौत की खबर 5:30 बजे उसी के फोन से कॉल करके दी गई. उससे पहले यह भी नहीं बताया गया कि उसकी तबीयत खराब है और उसे क्या इलाज दिया गया?" मां ने कहा कि मुझे मुआवजा मिलना चाहिए. वहीं, मृतक की रिश्तेदार राधा देवी का कहना है कि अगर तबीयत खराब हो गई तो हमें फोन करना चाहिए और सूचना दी जानी चाहिए थी. 

हॉस्पिटल प्रबंधक बोला- तबीतय खराब होने के बाद चढ़ाई थी ड्रिप

इस घटनाक्रम के संबंध में हॉस्पिटल के प्रबंधक दीपक लढा का कहना है कि भारती चौहान ने रात 8 बजे ड्यूटी ज्वॉइन की थी. उसके बाद 10 बजे के आसपास उसकी तबीयत खराब हुई थी. उन्हें इंजेक्शन देने के साथ ही ड्रिप चढ़ाई गई थी. उसके बाद वह नॉर्मल हुई थी और वार्ड में उन्होंने काम भी किया था.

प्रबंधक के मुताबिक, "रात 1 बजे भारती जाकर सो गई और सुबह तक नहीं उठी तो स्टॉफ ने उठाने की कोशिश की. लेकिन तब उसके शरीर में किसी तरह की हरकत नहीं हुई. इसके बाद स्टॉफ ने डॉक्टर को सूचित किया. कई प्रयासों के बावजूद भी नहीं बच सकी."

यह भी पढ़ेंः यस बैंक के कर्मचार‍ियों ने की 12 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी, बांसवाड़ा के मास्टरमाइंड ने रची साजिश

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close