Rajasthan News: सीकर जिले के नीमकाथाना में पुलिस ने शादी का झांसा देकर धोखाधड़ी कर रुपए हड़पने वाली गैंग की मास्टरमाइंड दुर्गा देवी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में पूर्व में भी पांच आरोपिया को गिरफ्तार किया था, लेकिन दुर्गा देवी घटना के बाद से फरार चल रही थी, जिसे पुलिस ने कोटपूतली, बहरोड, दिल्ली, गाजियाबाद, फरीदाबाद सहित संभावित स्थानों पर तलाशी कर गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पता चला कि दुर्गा देवी ने गिरोह बनाकर राजस्थान व हरियाणा के लोगों को शादी का झांसा देकर पहले शादी करवाते थे, फिर उसे झूठे मुकदमे में फंसाने व डरा धमकाकर रुपए ऐंठने का काम करते थे.
शादी के नाम पर दिए 2 लाख रुपये
पुलिस के अनुसार, नीमकाथाना के पाटन थाना इलाके के रामपुरा बेग की नांगल निवासी कृष्ण कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें उसने बताया कि उसके गांव के शंभू यादव और उसमें आपसी मेल मिला था. शंभू यादव ने अपने ससुराल दिल्ली में शादी करवाने के नाम पर दुर्गा देवी को 2 लाख रुपए दिए थे.
इसके बाद जब शादी के लिए दिल्ली पहुंचे तो दुर्गा देवी ने शादी का खर्चा बताते हुए 50 हजार रूपए और ले लिए. शादी के बाद 19 दिसंबर को वह पत्नी रानी को लेकर अपने गांव आ गया. इसके बाद 21 दिसंबर को दिल्ली निवासी शकीला, दिलबर हुसैन, जेरूद्दीन व अमीर पीड़ित के गांव आए और पत्नी शबाना (रानी) को जबरदस्ती शादी करके लाने की बात कही. शबाना को पत्नी के रूप में रखने की ऐवज में 10 लाख रुपए की मांग की.
गैंग की सरगना से पूछताछ कर रही पुलिस
इसके साथ ही आरोपियों ने रुपए नहीं देने पर जबरदस्ती अपहरण कर बलात्कार करने का मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी दी. आरोपी जबरन उसकी पत्नी को अपने साथ ले गए और साथ में ढाई लाख रुपए भी ले गए. पीड़ित कृष्ण कुमार की रिपोर्ट पर पुलिस ने पूर्व में आरोपी शबाना बेगम उर्फ रानी, दिलबर हुसैन, शकीला बानो, मोहम्मद आमिर, जेरूद्दीन को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन मुख्य आरोपियां दुर्गा देवी फरार चल रही थी, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद अब गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार गैंग की मुख्य सरगना दुर्गा देवी से मामले में पूछताछ कर रही है.
यह भी पढे़ं-