बूंदी: सोनू हत्याकांड का खुलासा, दोस्त ने ही कर दी 30 बार चाकू घोंपकर हत्या; पत्नी से करता था प्रेम 

राजस्थान के बूंदी में सोनू सिंह हत्याकांड ने सनसनी मचा दी. पुलिस ने अब इसका खुलासा कर दिया. जिसमें प्रेम प्रसंग के चलते मुख्य आरोपी ने यह हत्या की. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

Rajasthan News: राजस्थान के बूंदी जिले में हुए सोनू सिंह हत्याकांड ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी थी. अब पुलिस ने इस मामले में बड़ा खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या का कारण प्रेम प्रसंग निकला, जिसमें मुख्य आरोपी का मृतक की पत्नी से संबंध था.

इस जघन्य अपराध में सुपारी देकर कोटा से तीन हत्यारों को बुलाया गया और सोनू की निर्मम हत्या कर दी गई. पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपियों का बाजार में जुलूस निकाला, जिसे देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाए.

प्रेम प्रसंग ने ली युवक की जान

पुलिस जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी अरमान मोहम्मद का मृतक सोनू सिंह की पत्नी से पिछले तीन-चार साल से प्रेम संबंध था. सोनू इस रिश्ते का विरोध करता था, जिसके चलते अरमान ने उससे बदला लेने की ठान ली. उसने कोटा के अपने तीन दोस्तों—आकाश उर्फ गोल्डी, आशिष उर्फ आशु राठौर और अनिल मीणा को एक लाख रुपये की सुपारी देकर सोनू की हत्या की साजिश रची. इसमें 50 हजार रुपये पहले और बाकी राशि काम पूरा होने के बाद देने की बात हुई.

जन्मदिन की पार्टी बन गई मौत का बहाना

आरोपियों ने सोनू को मारने के लिए चालाकी से योजना बनाई. अरमान ने अपने दोस्त के जन्मदिन की पार्टी का बहाना बनाकर सोनू को बुलाया. घटनास्थल पर पहले से छिपे हुए सुपारी किलर आकाश, आशिष और अनिल ने सोनू पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला किया.

Advertisement

इस पर सोनू ने विरोध करने की कोशिश की, लेकिन अरमान ने भी उसके गले पर चाकू से वार किया. करीब 30 बार चाकू मारकर सोनू की निर्मम हत्या कर दी गई. वारदात के बाद अनिल ने बाइक तैयार रखी थी, जिससे तीनों सुपारी किलर और अरमान फरार हो गए.

पुलिस ने मेहनत से पकड़े आरोपी

बूंदी एसपी राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर जांच शुरू की. कॉल डिटेल और तकनीकी सबूतों के आधार पर अरमान मोहम्मद की पहचान हुई. पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया और बाकी तीनों आरोपियों के नाम बताए. पुलिस ने कड़ी मेहनत से कोटा और आसपास के इलाकों में दबिश देकर चारों आरोपियों अरमान, आकाश, आशिष और अनिल को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

आक्रोशित लोगों ने जाम किया था हाईवे

हत्या के बाद गुस्साए लोगों ने कोटा-चित्तौड़गढ़ फोरलेन पर शव रखकर जाम लगा दिया था. चार घंटे तक हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. प्रशासन ने पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपये मुआवजे और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम हटाया गया. पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया.

यह भी पढ़ें- राजस्थान के युवा पहलवानों ने अंडर-17 कुश्ती विश्व चैंपियनशिप में रचा इतिहास, संसद भवन में मिला सम्मान