Rajasthan News: राजस्थान के बूंदी जिले में चोर की पिटाई का एक मामला सामने आया है. जिसमें ग्रामीणों ने चोरी के आरोप में एक युवक की जमकर पिटाई की और बाद में युवक को पूरे गांव में घुमाया. फिर बीच चौराहे पर मौजूद एक पेड़ पर उल्टा लटका कर युवक की फिर से जमकर पिटाई की. सूचना पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के चुंगल से युवक को छुड़वाया. जब पुलिस युवक को थाने लेकर आई तो पुलिस के भी होश उड़ गए, क्योंकि युवक तालेड़ा थाने में चोरी के आरोप में मोस्ट वांटेड निकला. जिसे कुछ देर बाद तालेड़ा थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. युवक की पिटाई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
युवक निकला चोरी का मोस्ट वांटेड
सदर थाना के सहायक उप निरीक्षक जय सिंह ने बताया कि उमरच गांव में युवक के साथ मारपीट करने की सूचना मिली थी. इस सूचना पुलिस मौके पर पहुंची. जहां ग्रामीणों ने युवक को घेरा हुआ और वह रस्सियों से बंधा हुआ था. जिसकी पहचान ठीकरिया कला गांव निवासी हंसराज चौधरी के रूप में हुई है.
जिसे ग्रामीणों के चुंगल से छुड़वाकर थाना लाया गया. ग्रामीणों का आरोप था कि यह युवक किसी खेत पर महंगी केबलों की चोरी कर रहा था और उसे ले जाने की फिराक पर था. जिसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी. युवक तालेड़ा थाने में चोरी का मोस्ट वांटेड है, इसने इलाके में कई खेतों से केवल चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.
चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों आक्रोश
जानकारी के अनुसार, बूंदी जिले में लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की बड़ी वारदातें हो रही है. खास तौर से किसानों के खेतों पर मौजूद बिजली केबल और मोटर चोरी हो रही है. जिसके चलते किसानों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है. ऐसे में किसान चोरी की वारदातों के बाद से नाराज और आक्रोश है. सदर थाना क्षेत्र के उमरच गांव में जैसे ही केबल चोरी करते हुए युवक पकड़ा गया तो ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने उसकी जमकर धुनाई कर उसे अधमरा कर दिया.
यह भी पढ़ें- मेला घूमने आई महिला की प्रेमी ने गला दबाकर की हत्या, 20 दिन बाद पुलिस ने किया मामले का खुलासा