चूरू में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 2 करोड़ की चोरी का किया पर्दाफाश; बावरी गैंग से निकले लिंक

राजस्थान के चुरू जिले में करीब 1 सप्ताह पहले 2 करोड़ की चोरी हुई थी. इसके बाद घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने चोरी में शामिल 3 आरोपियों को पकड़ लिया है. जिनसे अभी पूछताछ चल रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

Rajasthan News: राजस्थान में चूरू जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र में एक सप्ताह पहले 2 करोड़ 70 लाख की चोरी हुई थी. इस मामले को लेकर अब चुरू पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है क्योंकि पुलिस ने चोरी की वारदात में शामिल तीनों आरोपियों को कार सहित गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए तीनों चोर बावरी गैंग के हैं. जिसमें औरैया, उत्तरप्रदेश निवासी भागीरथ, झोटवाड़ा जयपुर निवासी यादराम और कुचामन निवासी अजय सिंह का नाम शामिल है.

पुलिस ने तीनों को  गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. कुछ दिन पहले शहर के मुख्य बाजार स्थित R.B & Sons  दुकान से चोरों ने 17 लाख नकदी, 1.5 किलो सोना और 2 क्विंटल चांदी के बर्तन चुरा लिए थे. इस घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिया और 1 सप्ताह में ही पूरे मामले से पर्दा उठा दिया. 

Advertisement

1 दिसंबर को हुई थी दुकान में चोरी

जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने रतनगढ़ में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि 1 दिसंबर को परिवादी छगनलाल सोनी की R.B & Sons ज्वैलर्स शॉप जो की रतनगढ़ थाने में आती है. उन्होंने अपनी ज्वैलर्स की दुकान में चोरी होने का मामला दर्ज कराया था. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए उक्त घटना स्थल पर एमओबी टीम, एफए‌सएल टीम, साईबर टीम और जीएसटी टीम चूरू को तुरन्त मौके पर बुलवा गया और घटना स्थल का निरीक्षण किया गया. जिसमें उनके द्वारा आवश्यक साक्ष्य जुटाए गए. 

Advertisement

आरोपी कई राज्यों में करते हैं चोरी 

पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने घटना के आस-पास के CCTV फुटेज खंगाले जिनके आधार पर तीनों चोरों को कुचामन से गिरफ्तार किया गया. वहीं मामले में 2 अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में कबूला है कि उनका ग्रुप राजस्थान, उत्तरप्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखण्ड, उत्तराखण्ड दिल्ली आदि राज्यों में इस प्रकार के ज्वैलरी शॉप और अन्य प्रतिष्ठानों में चोरी और डकैती की घटना को अंजाम देते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'माफी मंगवाई और पैर छूने को कहा, फिर मारा चांटा', थप्पड़कांड का एक और वीडियो वायरल!