Rajasthan: वॉट्सऐप पर वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर महिला से 76 हजार की ठगी, पुलिस ने 62 हजार रुपये वापस दिलाए

अगर आपके वॉट्सऐप पर भी कोई वर्क फ्रॉम होम वाली नौकरी का झांसा दे, तो सावधान हो जाएं. मैसेज पर क्लिक न करें और उसे जवाब तो बिल्कुल न दें, वरना ठगी के शिकार आप भी हो सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
साइबर ठगी का शिकार हुई पीड़ित महिला की तस्वीर.

Rajasthan News: बदलते समय के साथ अब अपराध के तौर तरीके भी बदलते जा रहे हैं. इन दिनों साइबर ठगों के झांसे में कम पढ़े लिखो के साथ-साथ पढ़े-लिखे लोग भी आ रहे हैं. ऐसा ही मामला चूरू जिले से सामने आया है, जहां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही विवाहिता से वर्क फ्रॉम हॉम के नाम पर पैसे कमाने का झांसा देकर 75 हजार रुपये की ठगी हो गई है.

Msc पढ़ी हुई है महिला

30 वर्षीय बिंटू बलारा एमएससी, बीएड पास है. उनकी शादी गिंनडी पट्टा निवासी संदीप के साथ हुई है. वर्तमान में वे बिनासर में अपने पीहर में टीचर बनने की तैयारी कर रही हैं. बेरोजगारी के चलते उसके पास जब वर्क फ्रॉम हॉम वाली नौकरी का वॉट्सऐप मैसेज आया तो वह भी ठगों की लुभावनी बातों में आ गईं. अंजाम यह हुआ कि वे ठगी का शिकार हो गईं. साइबर ठगों ने वर्क फ्रॉम होम के नाम पर लिंक भेजकर महिला के खाते से 76 हजार रुपये निकाल लिए.

पुलिस ने वापस दिलाए पैसे

महिला के साथ 15 अगस्त को यह ठगी हुई थी, जिसके बारे में उसे अगले दिन पता चला. इसके बाद महिला ने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत की और सदर थाने में मामला दर्ज करवाया. सदर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर महिला से ठगी गई राशि में से 62 हजार रुपये वापस उसके खाते में जमा करवा दिए.

4 महीने बाद मिला रिफंड

एसएचओ बलवंत राम के अनुसार, महिला ने मैसेज करने वाले के कहने पर टेलीग्राम पर उससे संपर्क किया. फिर आरोपी ने एक लिंक भेजकर उसे जॉइन करने का कहा गया. इस लिंक पर क्लिक करते ही उसके खाते से 76089 रुपये कट गए. तब महिला ने 16 अगस्त को शिकायत दर्ज कराई. उसके बाद थाने के साइबर पोर्टल पर काम करने वाले कांस्टेबल मनोज कुमार व संदीप कुमार ने जांच करते 62 हजार रुपये रिकवर कर लिए और उसे 4 महीने बाद वापस महिला के खाते में जमा कराए.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- बोरवेल में फंसा 5 साल का आर्यन 43 घंटे से भूखा-प्यासा, रिंग से निकालने के लिए 6 प्रयास असफल, अब सुरंग ही आखिरी सहारा