Dausa Borewell News: राजस्थान के दौसा जिले के कालीखाड़ गांव में 5 साल का आर्यन 43 घंटे से बोरवेल में फंसा हुआ है. उसे बचाने के लिए NDRF और SDRF की टीमें 6 बार कोशिश कर चुकी हैं, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली. 10 जेसीबी और अन्य मशीनों से खुदाई का काम भी खास असर नहीं दिखा पाया है. आर्यन को बोरवेल में गिरे इतने घंटे से भी ज्यादा वक्त बीत गया है और अब आर्यन से बात भी नहीं हो पा रही है. रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए सवाई माधोपुर से पाइलिंग मशीन लायी गई हैं.
अब हाईटेक मशीनों की मदद से सुरंग बनाकर बच्चे को बचाने की कोशिश की जा रही है. बोरवेल में गिरने के बाद से आर्यन को पानी तक नहीं पहुंचाया जा सका है, जिससे परिवार और प्रशासन की चिंता बढ़ गई है.
VIDEO | BJP leader Kirori Lal Meena (@DrKirodilalBJP) visits Kalikhad area in Dausa district as the rescue operation continues to save 5-year-old Aryan Meena, who fell into a borewell.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 10, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/tozIBzR0rN
रिंग डाल कर निकालने का प्रयास असफल
देर रात छठे प्रयास में बोरवेल में 'रिंग' डालकर बच्चे के हाथ-पैर में रस्सी फंसाकर बाहर निकालने की कोशिश हुई. लेकिन रस्सी ठीक से पकड़ नहीं बना सकी, जिससे बच्चा अब भी बोरवेल में फंसा हुआ है. बचाव दल लगातार नई तकनीकों से प्रयास कर रहा है. सुरंग बनाने और बोरवेल की खुदाई का काम तेज कर दिया गया है. परिवार बच्चे की सलामती की दुआ कर रहा है.
VIDEO | #Rajasthan: The operation to rescue five-year-old Aryan stuck at 150-feet depth underway in Papada police station area of Dausa district. Aryan fell into the open borewell while playing in an agriculture farm in Kalikhad village on Monday.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 11, 2024
The rescue team is digging a… pic.twitter.com/7cNylqCDs2
क्या है अम्ब्रेला नुमा और रिंग यंत्र ?
बचाव कर्मियों ने देसी जुगाड़ के तहत एक चक्र बनाया था. जिसमें कई सारी मूवेबल छड़ी लगी हुई थीं. उम्मीद थी कि बच्चे को उसमें फंसा कर फिर एक रिंग से उसके नीचे लगाकर ऊपर खींच लिया जाएगा. हालांकि इसके कई प्रयास किये गए. करीब 6 प्रयासों के बाद भी सफलता हासिल नहीं हो पाई है. वहीं दूसरी तरफ खुदाई का काम लगातार जारी है.
रात किरोड़ी भी पहुंचे थे
रात में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने घटनास्थल पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया था. मीणा ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और सतत प्रयास किया जा रहा है. ऐसा लग रहा है कि 2-3 घंटे में बच्चे को निकाल लिया जाएगा. लेकिन अभी तक ऐसा संभव नहीं हो पाया है.
यह हादसा सोमवार दोपहर करीब 3 बजे हुआ. आर्यन अपनी मां के सामने ही घर से 100 फीट दूर एक बोरवेल में गिर गया. यह बोरवेल तीन साल पहले खुदवाया गया था, लेकिन मोटर फंसने की वजह से इसका इस्तेमाल बंद कर दिया गया था. फिलहाल आर्यन उसी मोटर के पास फंसा हुआ है.
यह भी पढ़ें - राजस्थान में सर्द हवाओं का सितम, सीकर में 1 डिग्री सेल्सियस पहुंचा न्यूनतम पारा