विज्ञापन

Rajasthan Weather: राजस्‍थान में जमने लगी ओस की बूंदें, माइनस में पहुंचा सीकर का तापमान; जानें अपने ज‍िले का हाल

Rajasthan Weather: हिमालय की तराई क्षेत्र में बर्फबारी के बाद मैदानी क्षेत्रों में सर्दी का असर बढ़ता जा रहा है. राजस्थान के शेखावाटी इलाके  सीकर, चूरू और झुंझुनू में भी पिछले कुछ दिनों से शीतलहर का असर जारी है. 

Rajasthan Weather: राजस्‍थान में जमने लगी ओस की बूंदें, माइनस में पहुंचा सीकर का तापमान; जानें अपने ज‍िले का हाल
सीकर में तापमान माइनस में पहुंच गया. ओस की बूंदें जमने लगीं.

Rajasthan Weather: सर्द हवाओं का असर कम होने के साथ ही शेखावाटी के सीकर, चूरू और झुंझुनू में न्यूनतम तापमान में बदलाव नजर आने लगा है. आज सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु में पहुंच गया है. फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र के अनुसार आज का न्यूनतम तापमान -1.0 डिग्री दर्ज किया गया है. जिले में न्यूनतम तापमान में गिरावट के कारण खेतों और खुले इलाकों में ओस और पानी की बूंदे भी बर्फ की परत के रूप में जमी हुई नजर आई. बर्तनों में रखा पानी भी बर्फ बनता नजर आ रहा है.

पाला से फसल को नुकसान होने की संभावना 

सीकर के न्यूनतम तापमान में हो रहे हैं बदलाव के कारण आम लोगों का जनजीवन भी बदल चुका है. लोग सुबह और रात के समय गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा ले रहे हैं. सुबह मॉर्निंग पर निकलने वाले लोग भी देरी से घरों से निकल रहे हैं. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, दिसंबर के अंतिम सप्ताह और जनवरी के पहले सप्ताह में हवाओं की रफ्तार कम होने और न्यूनतम तापमान में गिरावट से पाला पड़ने से फसल को नुकसान होने की संभावना भी है.

11 शहरों में शीतलहर का अलर्ट 

प्रदेश के 15 शहरों में तापमान 10 ड‍िग्री सेल्‍सियस से नीचे चला गया. 11 शहरों में शीतलहर का अलर्ट जारी क‍िया गया है. फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र के अनुसार सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 1.0 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस दर्ज किया गया है. सीकर में न्यूनतम तापमान में 2.2 डिग्री की भारी गिरावट हुई है, इसकी वजह से इलाके में सर्दी का सितम भी बढ़ता जा रहा है. सर्दी से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों, अलाव और गर्म पेय पदार्थ का सहारा भी ले रहे हैं. मौसम विभाग ने आगमी कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज होने की संभावना भी जताई है.  

माउंट आबू में सर्दी का प्रकोप जारी 

बाड़मेर और जैसलमेर में  न्‍यूनतम तापमान में 2-2 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस की ग‍िरावट आई है. दोनों शहरों का न्‍यूनतम तापमान 8.2 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस दर्ज किया गया है. स‍िरोही ज‍िले के माउंट आबू में सर्दी का प्रकोप जारी है. मनाली की तरह माउंट आबू में लोग ठंड से कांपने लगे हैं. माउंट आबू का न्‍यूनतम तापमान 4.4 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस र‍िकॉर्ड क‍िया गया है. मनाली का न्‍यूनतम तापमान 1 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस तक पहुंच गया है. मौसम व‍िभाग के अनुसार द‍िसंबर तीसरे और चौथे सप्‍ताह में माउंट आबू का तापमान भी 1 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस तक डाउन हो हो सकता है. 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close