पुलिस नाकाबंदी से बचकर भागते हुए गो-तस्कर की मौत, हरियाणा से राजस्थान तक गौ मांस की बिक्री का करता था काम

राजस्थान के डीग जिले में गौमांस की सप्लाई करने वाले एक कुख्यात वांछित गौ तस्कर की मौत हो गई है. वह हरियाणा से गौमांस लाकर राजस्थान में बेचता था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अस्पताल के बाहर पुलिस

Deeg Crime news: राजस्थान के डीग जिले से गौ तस्करी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. गौमांस की सप्लाई करने वाले एक कुख्यात वांछित गौ तस्कर की मौत हो गई है. मृतक गौ तस्कर के खिलाफ कई थानों में गौ तस्करी के कई मामले अलग अलग थानों में दर्ज थे.बताया जा रहा है कि वह हरियाणा से गौमांस लाकर राजस्थान में बेचता था.

 हरियाणा से राजस्थान गौमांस बेचने आ रहा था

मामले की जांच कर रही पहाड़ी पुलिस ने बताया कि मृतक गौ तस्कर की पहचान हरियाणा के पुन्हाना थाना क्षेत्र के गांव लुहिंगा निवासी जमील मेव के रूप में हुई है. मामले को लेकर सूचना मिली थी कि वह हरियाणा से राजस्थान में गौमांस बेचने आ रहा है. जिसके बाद पुलिस ने गांव समदीका के आसपास नाकाबंदी कर दी थी. जैसे ही बुधवार को गौ तस्कर अपनी बाइक पर गांव की सीमा के पास पहुंचा, उसने खुद को पुलिस से घिरा हुआ पाया और यह देखकर वह पकड़े जाने के डर से गभरा गया बाइक समेत भागने की कोशिश करने लगा.

बाइस से गिरा जमीन पर और हो गई मौत 

पुलिस ने  मामले के बारे में आगे जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े जाने के डर से जब गौ तस्कर जमील मेव बाइक पर भाग रहा था, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह उसी समय जमीन पर गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने गौ तस्कर को तुरंत घायल अवस्था में डीग अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच और उपचार के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: अवैध संबंध के शक में पति ने फंदा डालकर ली पत्नी की जान, शव छिपाने के लिए तहखाने में खोदी कब्र
यह भी पढ़ें: Rajasthan: “राजधन का गबन चाहे 1 रुपए का हो या 1 करोड़ का, आरोपी नहीं बच सकते”- कोर्ट का बड़ा आदेश

Advertisement
Topics mentioned in this article