
Dungarpur Crime News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले के चौरासी थाना क्षेत्र के सुराता गांव में एक महिला की हत्या कर दफनाने के मामले में पुलिस ने आरोपी का खुलासा किया है. इस हत्या के केस में महिला के पति को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी पति ने शुरूआती पूछताछ में अपने जुर्म को कबूल किया. साथ ही किस तरह से घटना को अंजाम दिया इसका पूरी जानकारी दी.
पत्नी के गले में रस्सी का फंदा डालकर की हत्या
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि पति ने पत्नी के चरित्र पर संदेह के चलते उनका बहुत बड़ा झगड़ा हुआ जिसके आवेश में आकर उसने अपनी पत्नी के गले में रस्सी का फंदा डालकर उसकी हत्या कर दी थी. तथा पकड़े जाने के डर से शव को वही दफना दिया था.
दफनाने के लिए दो दिन तक गड्ढा खोदता रहा
डूंगरपुर जिले के सिमलवाड़ा पुलिस उपाधीक्षक राजकुमार राजोरा ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि पति की पहचान सुराता गांव निवासी अरविंद रोत के रूप में हुई है. आरोपी ने 27 सितंबर की रात अपनी 30 वर्षीय पत्नी चेतना की हत्या कर दी. इसके बाद, आरोपी शव को छिपाने के लिए दो दिन तक गड्ढा खोदता रहा. फिर, 29 सितंबर को उसने अपनी दुकान के बेसमेंट में पूरा गड्ढा खोदकर पत्नी के शव को दफना दिया.
दफनाए गए शव को पुलिस ने निकाला बाहर
इसके बाद 2 अक्टूबर को आरोपी अरविंद ने चौरासी थाने पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी दी थी. घटना की जानकारी मिलते ही मृतका का पीहर पक्ष भी मौके पर पहुंच गया था. पुलिस ने एसडीएम की मौजूदगी में दफनाए गए शव को बाहर निकाला था. और शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया. साथ ही हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी अरविंद को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें; सवाई माधोपुर में बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी, कई मासूम घायल, मची अफरा-तफरी
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.