राजस्थान में SP ऑफिस का कर्मचारी बताकर मांगे 6 लाख, सिरोही में साइबर ठगी का नया गैंग सक्रिय

सिरोही के एसपी अनिल बेनीवाल ने गंभीरता दिखाते हुए जांच के आदेश दिए. इसके साथ ही एसपी अनिल बेनीवाल ने लोगों से अपील कि इस प्रकार के फ्रॉड कॉलर से बचें.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: साइबर ठगी के लगातार बढ़ते मामलों के बीच इन दिनों राजस्थान के सिरोही में भी एक गैंग सक्रिय है. जो सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दे रहा है. गैंग से जुड़े सरगना ने सिरोही पुलिस अधीक्षक कार्यालय का कर्मचारी बताकर एक व्यक्ति से 6 लाख रुपये की मांग कर डाली और डिमांड पूरी न होने पर धमकी भी दी. मामला संज्ञान में आने पर एसपी अनिल बेनीवाल ने जांच के आदेश दे दिए और लोगों को फ्रॉड कॉल से बचने की सलाह भी दी है.

युवक से मांगे 5-6 लाख रुपये

जानकारी के मुताबिक, बरलूट निवासी पीड़ित मोहन पुरोहित ने बताया कि आरोपी ने बीती रात करीब 8:30 बजे से लेकर 1:30 तक मुझे कई बार कॉल की. उसने अपना नाम अनिल बताया और उसने खुद को एसपी ऑफिस का कर्मचारी बताकर 5-6 लाख रुपये मांग रहा है. पीड़ित ने बताया, "कॉल करने ने वाले ने कहा, अगर पैसे नहीं दिए तो तुम्हें गाड़ी में डालकर ले जायेंगे. कॉलर ने यह भी कहा कि मैं एसपी ऑफिस का कर्मचारी हूँ. सुबह एसपी ऑफिस आ जाना.

Advertisement

एसपी ने दिए जांच के आदेश

पीड़ित कॉल से परेशान होकर शिकायत दर्ज कराने सिरोही साइबर थाना पहुंचा तो वहां तकनीकी कारणों के चलते पुलिस ने पीड़ित को बरलूट में रिपोर्ट दर्ज करने के लिए भेजा. मामले संज्ञान में आने पर एसपी अनिल बेनीवाल ने गंभीरता दिखाते हुए जांच के आदेश दिए. इसके साथ ही एसपी अनिल बेनीवाल ने लोगों से अपील कि इस प्रकार के फ्रॉड कॉलर से बचें. किसी भी अनजान नंबर से वीडियो कॉल आए तो वह भी ना उठाएं. अगर कोई आपसे ओटीपी मांगे तो उसके लिए भी सचेत रहें. साथ ही पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दें, ताकि इसपर आवश्यक कार्रवाई की जा सके.

Advertisement

यह भी पढे़ं- 

जोधपुर AIIMS की महिला डॉक्टर नीदरलैंड के ठग से करने वाली थी शादी, 18 लाख गंवाने के बाद पता चली सच्चाई

Advertisement

जयपुर में चोरी का अनोखा मामला, चाबी बनाने के बहाने आया तो मकान मालिक के सामने से 20 लाख के गहने ले गया चोर