Online Gaming: सरकारी नौकरी पाने की थी चाहत, फिर किराए के मकान में चलाने लगे रैकेट; जेल की सलाखों के पीछे पहुंचे आरोपी

Rajasthan: पुलिस अब इस रैकेट के अन्य सदस्यों तक पहुंचने के लिए भी पड़ताल कर रही है. संभावना है कि इस मामले में आगे भी कई खुलासे हो सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
साइबर पुलिस ने 5 आरोपियों को हिरासत में लिया.

Action against online gaming racket in Sikar: सीकर की साइबर थाना पुलिस ने अवैध ऑनलाइन गेमिंग एप के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. राधाकिशनपुरा इलाके से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर मोबाइल, लैपटॉप और बैंक पासबुक सहित सामान बरामद किया गया. साइबर पुलिस ने एनसीआरबी डिजिटल सर्विसेज और ह्यूमनस इंटेलिजेंस फैमिली की सूचना पर कार्रवाई की. थानाधिकारी आईपीएस अनुज डाल के नेतृत्व में टीम ने राधाकिशनपुरा में किराए के मकान पर दबिश दी और 5 आरोपियों को हिरासत में लिया गया. पुलिस अब इस मामले की तह तक पहुंचने के लिए पड़ताल कर रही है. संभावना है कि इस मामले में आगे भी कई खुलासे हो सकते हैं. 

एटीएम कार्ड-बैंक पासबुक समेत कई सामान बरामद

पुलिस ने एक लैपटॉप, चार एटीएम कार्ड, तीन बैंक पासबुक, दो चेक बुक, 15 मोबाइल फोन, दो चार्जर और एक पावर बैंक जब्त किया. एसआई रिया चौधरी ने बताया कि आरोपी ऑनलाइन गेमिंग एप के जरिए किराए के खातों में अवैध ट्रांजैक्शन करते थे. गिरफ्तार आरोपियों में कुछ सीकर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे.

Advertisement

रैकेट से जुड़े अन्य लोग भी पुलिस की रडार पर

पुलिस को शक है कि ऑनलाइन गेमिंग से लाखों रुपए का लेनदेन हुआ है. फिलहाल इस मामले की गहराई से जांच जारी है. साइबर पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अवैध ऑनलाइन गेमिंग के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. आरोपियों से पूछताछ में और खुलासे की उम्मीद है. पुलिस इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः "पापा ने शराब पीकर मां को पीटा और मार डाला", जुड़वा बच्चों की गवाही पर पिता को उम्रकैद

Advertisement