Rajasthan News: राजस्थान में दौसा जिले के लालसोट इलाके में एक बार फिर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां सरकारी लाइब्रेरी में पढ़ रहे 25 वर्षीय छात्र हंसराज मीणा की तीन सगे भाइयों ने मिलकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद लालसोट में तनावपूर्ण हालात हो गए. यह घटना CCTV में भी कैद हो गई है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
तीन भाइयों ने मिलकर कर दी युवक की हत्या
जानकारी के अनुसार, रामगढ़ पचवारा थाना क्षेत्र के रालावास गांव में सरकारी लाइब्रेरी में छात्रों के बीच रंग लगाने को लेकर झगड़ा हो गया. इस झगड़े में छात्र हंसराज मीणा को लाइब्रेरी में तीन भाइयों ने गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद तत्काल मृतक हंसराज के शव को लालसोट अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया.
8 घंटे तक किया जोरदार प्रदर्शन
लेकिन इसके बाद अस्पताल में भी बड़ा बवाल हुआ. बड़ी संख्या में एकत्रित हुए ग्रामीण शव को अस्पताल से पुलिस और अस्पताल के कर्मचारियों से धक्का मुक्की करके जबरन उठाकर ले गए. इसके बाद उन्होंने शव को लाइब्रेरी के सामने कोथुन दौसा रोड पर रख दिया और जोरदार प्रदर्शन किया. जो करीब 8 घंटे चला. इस दौरान दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गई.
अस्पताल से परिजन जबरन ले गए शव
जैसे ही अस्पताल से शव ले जाने की घटना हुई तो तत्काल लालसोट के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची थी जहा देर रात करीब डेढ़ बजे प्रशासन और परिजनों सहित परिजनों ने 50लाख रुपए और एक सरकारी नौकरी मांग सहित आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग रखी जिस पर पुलिस ने उचित कार्रवाई भरोसा दिया।
युवकों की हुई पहचान, तलाश में पुलिस
इधर एएसपी दिनेश अग्रवाल का कहना लाइब्रेरी में छात्र हंसराज मीणा की गला दबाकर हत्या की गई है. इस मामले को लेकर पुलिस कार्रवाई में जुटी है. आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष 6 टीमों का गठन किया गया है. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. युवकों की पहचान हो चुकी है. वारदात में शामिल अशोक,कालूराम और बबलू की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें- शादी से पहले युवती की गला दबाकर हत्या, रात को मां के साथ सोई सुबह पड़ोसी की छत पर मिला शव