दौसा: सांसद के ड्राइवर पर 3 लाख की अवैध वसूली का आरोप; फर्जी पुलिस बनकर ट्रक वाले से मांगे पैसे 

राजस्थान के दौसा में एक वायरल वीडियो ने सनसनी मचा दी, जिसमें एक युवक को कुर्सी पर बिठाकर मारपीट करते दिखाया गया है. यह युवक कथित तौर पर सांसद मुरारी लाल मीणा की एस्कॉर्ट गाड़ी का ड्राइवर है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दौसा में सांसद के ड्राइवर पर अवैध वसूली का आरोप लगा है.

Rajasthan News: राजस्थान के दौसा जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवक को कुर्सी पर बिठाकर मारपीट करते हुए दिखाया गया है. बताया जा रहा है कि यह युवक दौसा सांसद और पूर्व मंत्री मुरारी लाल मीणा की एस्कॉर्ट गाड़ी का ड्राइवर है. इस घटना ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी है.

जानें क्या है पूरा मामला

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग एक युवक को पकड़कर उससे मारपीट कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार यह मामला एक लकड़ी के ट्रक से जुड़ा है. आरोप है कि युवक ने फर्जी पुलिस बनकर ट्रक से अवैध वसूली की कोशिश की. इस दौरान पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया. ग्रामीणों ने युवक को पकड़ लिया और मारपीट शुरू कर दी. वीडियो में युवक किसी को फोन कर मदद मांगता भी दिख रहा है.

पुलिस ने की कार्रवाई

लालसोट के एएसपी दिनेश अग्रवाल ने बताया कि सूचना मिलने पर लालसोट पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने युवक को भीड़ से छुड़ाकर थाने लाया और उसे हिरासत में ले लिया. अभी तक इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है. पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यूपीआई से हुआ लेनदेन

पूछताछ में पता चला है कि इस मामले में करीब 3 लाख 30 हजार रुपये का लेनदेन यूपीआई के जरिए हुआ है. यह रकम किसी अन्य व्यक्ति के खाते में गई है. पुलिस इस लेनदेन की जांच कर रही है ताकि पूरे मामले की सच्चाई सामने आ सके.

Advertisement

जांच में जुटी पुलिस

लालसोट पुलिस पूरे प्रकरण की गहन जांच कर रही है. वीडियो के वायरल होने से जिले में तनाव का माहौल है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही मामले का पूरा खुलासा हो पाएगा. फिलहाल डिटेन किए गए युवक से पूछताछ जारी है.

यह भी पढ़ें- Rajasthan Politics: 'सीडीकांड वाले नेताजी की कांग्रेस में वापसी', मेवाराम जैन को लेकर रंधावा का लेटर वायरल