Dausa News: पति-पत्नी ने चाकू से एक दूसरे का गला काटा, जानें कैसे खूनी खेल में बदल गई आपसी कहासुनी

Rajasthan News: दौसा जिले के सिकराय विधानसभा क्षेत्र के मानपुर थाना क्षेत्र की है जहां पति-पत्नी के बीच झगड़ा खूनी संघर्ष में बदल गया

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Dausa News: पति-पत्नी ने चाकू से एक दूसरे का गला काटा, जानें कैसे खूनी खेल में बदल गई आपसी कहासुनी
प्रताकात्मक तस्वीर

Dausa Crime News: राजस्थान के दौसा से आपसी कलह के चलते एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है. घटना जिले के सिकराय विधानसभा क्षेत्र के मानपुर थाना क्षेत्र की है जहां पति-पत्नी के बीच झगड़ा खूनी संघर्ष में बदल गया, जिसमें पत्नी की मौत हो गई.

दंपत्ति के कहासुनी खूनी खेल में बदली

दरअसल, सिकराय कस्बे में एक दंपत्ति के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि कहासुनी खूनी खेल में बदल गई. दोनों ने अचानक एक दूसरे पर चाकुओं से हमला करना शुरू कर दिया. जिसमें पत्नी अफसाना बानू की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जिसमें पत्नी के शव को कब्जे में करते हुए पति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर रेफर कर दिया गया. जहां पति आजाद मोहम्मद की हालत भी गंभीर बताई जा रही है.

Advertisement

पत्नी की मौके पर ही हो गई मौत 

मामले की जांच कर रहे डिप्टी एसपी दीपक कुमार मीणा ने बताया कि पति-पत्नी सोमवार को ही इलाके में कमरा किराए पर लेकर शिफ्ट हुए थे. इसी दौरान दोनों के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद चाकूबाजी हुई. दोनों के गले पर चाकू से वार के निशान मिले हैं. पत्नी के हाथ में चाकू लगा है. इस घटना में पत्नी की मौत हो गई और पति को जयपुर रेफर किया गया है. पत्नी का नाम अफसाना बानू बताया है. जिसे सिकराय अस्पताल में जीएनएम के पद पर तैनात थी.  दंपत्ति भीलवाड़ा के बेरी गांव के बताए जा रहे हैं.

Advertisement

जांच में जुटी पुलिस

इसके अलावा घटना की जांच के लिए एसएफएल टीम को मौके पर बुलाया गया है. विवाद के पीछे की वजह की जांच की जा रही है. फिलहाल, मामले की जांच के लिए मानपुर डिप्टी एसपी दीपक कुमार, मेहंदीपुर बालाजी थाना प्रभारी गौरव प्रधान, मानपुर थाना प्रभारी सतीश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं और विवाद के कारणों की जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहे हैं. ‌

Advertisement

यह भी पढ़ें:  Rajasthan Accident: थार ने 9वीं की छात्रा को मारी टक्‍कर, हादसा CCTV में कैद 

Topics mentioned in this article