विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2025

Rajasthan Accident: थार ने 9वीं की छात्रा को मारी टक्‍कर, हादसा CCTV में कैद 

Rajasthan Accident: हादसे के बाद स्थानीय लोग तुरंत उसे अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

Rajasthan Accident: थार ने 9वीं की छात्रा को मारी टक्‍कर, हादसा CCTV में कैद 
थार ने 9वीं की छात्रा को टक्‍कर मार दी. सीसीटीवी फुटेज का स्‍क्रीनशॉट.

Rajasthan Accident: अजमेर के गांधीनगर थाना क्षेत्र के रामनेर रोड पर मंगलवार को दर्दनाक हादसा हुआ. तेज रफ्तार थार ने 9वीं कक्षा की छात्रा मोनिका को टक्कर मार दी. वह स्कूल से लौटकर बस से उतरकर सड़क पार कर रही थी, तभी यह दुर्घटना हुई. घटना की सूचना पर परिजन भी अस्पताल पहुंचे गए. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

सोशल मीड‍िया पर वीड‍ियो वायरल  

इस घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया, जिसमें साफ दिख रहा है कि वाहन चालक ने तेज गति के कारण नियंत्रण खो दिया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश है. इस घटना के बाद सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं. स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं और यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए. 

थार ड्राइवर की तलाश कर रही पुल‍िस 

जाखड़ सीनियर स्कूल के निदेशक डॉ. एस. जाखड़ ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को स्कूल बस से लेन छोड़ने के लिए खुद मौजूद रहें. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोषी चालक की तलाश जारी है. पुल‍िस का कहना है क‍ि ड्राइवर को जल्‍द ही ग‍िरफ्तार कर ल‍िया जाएगा. 

यह भी  पढ़ें: "आपका प्‍यार इस हद तक अंधा नहीं होना चाह‍िए...", हर्षा र‍िछार‍िया की पोस्‍ट पर यूजर बोले- कलयुग का प्रभाव है 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close