Deeg: साइबर ठगों का नया हथकंडा, चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया के नाम से ठगे ₹3 करोड़, बचने के लिए जंगल में थे छिपते

Rajasthan news: डीग में साइबर ठगों ने ठगी का नया तरीका ढूंढ निकाला है. साथ ही पुलिस ने बचने के लिए पहाड़ की तलियों में छिपकर ऑनलाइन ठगी का गैंग चला रहे है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर ( Meta AI)

Deeg Cyber Gang News: राजस्थान के डीग में साइबर फ्रॉड के खिलाफ कैथवाड़ा पुलिस ने 'ऑपरेशन एंटीवायरस' के तहत बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने सात साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से मौके पर 10 फर्जी सिम कार्ड, 7 एटीएम कार्ड, 7 मोबाइल फोन और लगभग 140 नकली 'चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया' के 10-10 रुपए के नोट बरामद किए गए हैं.

पहाड़ की तलियों में छिपकर चला रहे थे ऑनलाइन ठगी का गैंग

मामले को लेकर कैथवाड़ा थाना अधिकारी अमर सिंह ने बताया कि हमें सूचना मिली थी गांव ओलंदा के पहाड़ की तलियों में छिपकर कुछ साइबर ठग ऑनलाइन ठगी का गैंग चला रहे थे. जहां मौके पर कैथवाड़ा पुलिस ने पहुंचकर  साइबर ठगो को अपनी गिरफ्त में लेते हुए उनकी तलाशी ली जाती है, जिसमें उनके पास दो बुलट मोटरसाइकिल ,10-10 के  140 के करीब चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया लिखे नोट, 7 एटीम कार्ड और 10 फर्जी पाए गए. 

पकड़े गए आरोपी
Photo Credit: NDTV

साइबर फ्रॉड का निकाला नया तरीका

पुलिस के हत्थे चढ़े ठगों ने पूछताछ में हैरान कर देने वाले कारनामे बताए. उन्होंने बताया कि ये शातिर आरोपी सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर, 'चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया' लिखे नकली नोटों और पुराने सिक्कों के ऊंचे दाम का लालच देते थे.लोगों को संपर्क में लेने के बाद, ये रजिस्ट्रेशन के नाम पर फर्जी खातों में पैसे डलवाकर आसानी से ठगी कर लेते थे. ये ठग अब तक 3 करोड़ की चपत लगा चुके हैं और कई राज्यों तक अपना जाल फैला चुके हैं.

गहन पूछताछ में जुटी पुलिस

दिलचस्प बात यह है कि अब ये  सेक्स टॉर्शन  छोड़कर नए हथकंडे अपनाकर ठगी कर रहे हैं. साथ ही पुलिस की रडार से बचने के लिए ये पहाड़ी इलाकों और जंगलों में ठिकाने बनाते थे. फिलहाल कैथवाड़ा पुलिस इन्हें रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ कर रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: जैसलमेर: भीषण बस हादसे में जिंदा जल गए 20 लोग, PM मोदी ने आर्थिक मदद का किया ऐलान