Deeg Crime: तेज रफ्तार से आ रही बाइक को रोका तो युवक के परिजनों ने घर में घुसकर पीटा, विवाहिता की मौत

Crime News: बाइक सवार युवक के परिजनों ने दूसरे पक्ष पर लाठी, डंडा-सरियों से हमला कर दिया. इस दौरान दोनों पक्षों के कुल 7 लाग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्मक फोटो.

Fight after stopping bike rider: डीग के जुरहरा में तेज बाइक चला रहे युवक को रोकना भारी पड़ा. झगड़े में लाठियों से पीट-पीटकर विवाहिता की हत्या कर दी गई. दोनों ही पक्षों के आधा दर्जन लोग घायल हुए. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को जुरहरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. दरअसल, तेज गति से बाइक आ रही थी, तभी बाइक चला रहे युवक को रोकने की कोशिश की गई. तभी बाइक सवार ने परिजनों को बुला लिया और दूसरे पक्ष पर लाठी, डंडा-सरियों से हमला कर दिया. झगड़े में घर में घुसकर एक महिला की पीट पीटकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलने पर जुरहरा पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में लेकर जुरहरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. दोनों पक्षों के कुल 7 लाग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

बाइक के सामने आ गया था बच्चा

ग्रामीणों के मुताबिक, बाइक सवार युवक साहून मेव गांव का ही रहने वाला है. जब वह रफ्तार से बाइक दौड़ा रहा थाा, तभी बाइक के सामने एक बच्चा आते-आते बच गया. इस पर बच्चे के परिजनों ने उसे रोका और तेज गति बाइक चलाने से रोका, जिस पर वह नाराज हो गया.  

मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस

जुरहरा थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी ने बताया कि गांव परेही में दो पक्षों में झगड़ा मारपीट होने की सूचना मिली. इस पर पुलिस ने मौके पर पंहुचकर घटना की जानकारी ली, जिसमें घायल 24 वर्षीय महिला अफसाना पत्नी जाहिद की मौत हो गई. 

घायलों का मेडिकल हुआ, पुलिस की कार्रवाई जारी

मृतका पक्ष के जाहिद पुत्र हाकम, हकमूददीन पुत्र रूस्तम, जाहिद पुत्र साहबुददीन, शाहरूख पुत्र रूस्तम और सरियम पत्नी साहबुददीन घायल हुए हैं. जबकि दूसरे पक्ष के दो भाई साहुन खां और दिलशाद खां घायल हुए हैं. पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया है और मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराने को लेकर पंचनामा की कार्रवाई की जा रही है.  

Advertisement

यह भी पढ़ेंः RBM हॉस्पिटल के बाथरूम का गेट बाहर से हो गया लॉक, सांस के मरीज की दम घुटने से मौत

IED ब्लास्ट में घायल जवान का काटना पड़ा पैर, फिर भी चेहरे पर रही मुस्कान, अमित शाह ने किया जज्बे को सलाम

Advertisement

Topics mentioned in this article