Dholpur: 12 हजार के एडवांस ने ली मजदूर की जान, लाठी-डंडो से अधमरा कर पुलिया के पास था फेंका

Rajasthan News: धौलपुर जिले में एक मजदूर को ठेकेदार से 12 हजार रुपए एडवांस लेना इतना महंगा पड़ गया कि उसकी जान चली गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मृत्तक मजदूर अविनाश

Dholpur Crime News: राजस्थान के धौलपुर जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई. घटना जिले के किरी मोहल्ला की है जहां एक ठेकेदार से एडवांस लेना मजदूर को काफी महंगा पड़ गया. उसने मजदूर की इतनी बुरी तरह पिटाई करवा दी. इस मारपीट में गंभीर रूप से घायल मजदूर की जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. साथ ही उसके दोनों पैरों में इंफेक्शन हो गया जिसके चलते उन्हें भी काटना पड़ा. फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.

बेटा फर्श बिछाने का करता था काम

मृतक की मां ने राजमिस्त्री ठेकेदार और उसके साथियों के खिलाफ बाड़ी थाना पुलिस में हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. मृतक की मां के जरिए दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार उसने बताया कि उसका बेटा अविनाश (20) राजमिस्त्री सुनील के साथ फर्श बिछाने का काम करता था. ठेकेदार सुनील ने अविनाश को किसी काम के लिए 12 हजार रुपए एडवांस दिए थे. इसके बाद सुनील अविनाश पर तुरंत काम शुरू करने का दबाव बना रहा था. जिसके लिए वह टाल रहा था.

Advertisement

सुनील जबरन को अपने साथ ले गया

मृतक की मां ने आगे बताया कि 1 मई 2025 को ठेकेदार सुनील उनके घर आया और अविनाश को जबरन अपने साथ ले गया। धनोरा रोड पर रेलवे पुलिया के पास सुनील और उसके साथियों ने अविनाश को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा. जब काफी देर तक अविनाश घर नहीं लौटा तो परिजन उसे ढूंढने निकले. पुलिया के पास उसे बेहोशी की हालत में पड़ा देख उनके होश उड़ गए.

Advertisement

 अविनाश के काटने पड़े थे दोनों पैर

उसी समय परिजन अविनाश को तुरंत बाड़ी के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहां से उसे जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल भेज दिया गया. इलाज के दौरान पता चला कि अविनाश के दोनों पैरों में संक्रमण फैल गया है, जिसके चलते उन्हें काटना पड़ा.कुछ दिन इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे घर भेज दिया.

Advertisement

आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला किया दर्ज

10 मई 2025 को अविनाश की मां ने ठेकेदार सुनील और उसके साथियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया था. जांच अधिकारी नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाकर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें; जयपुर के SMS स्टेडियम को तीसरी बार मिली बम से उड़ाने की धमकी, इस महीने यहीं होने हैं 3 IPL मैच

यह वीडियो भी देखें