विज्ञापन

Dholpur: 12 हजार के एडवांस ने ली मजदूर की जान, लाठी-डंडो से अधमरा कर पुलिया के पास था फेंका

Rajasthan News: धौलपुर जिले में एक मजदूर को ठेकेदार से 12 हजार रुपए एडवांस लेना इतना महंगा पड़ गया कि उसकी जान चली गई.

Dholpur: 12 हजार के एडवांस ने ली मजदूर की जान, लाठी-डंडो से अधमरा कर पुलिया के पास था फेंका
मृत्तक मजदूर अविनाश

Dholpur Crime News: राजस्थान के धौलपुर जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई. घटना जिले के किरी मोहल्ला की है जहां एक ठेकेदार से एडवांस लेना मजदूर को काफी महंगा पड़ गया. उसने मजदूर की इतनी बुरी तरह पिटाई करवा दी. इस मारपीट में गंभीर रूप से घायल मजदूर की जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. साथ ही उसके दोनों पैरों में इंफेक्शन हो गया जिसके चलते उन्हें भी काटना पड़ा. फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.

बेटा फर्श बिछाने का करता था काम

मृतक की मां ने राजमिस्त्री ठेकेदार और उसके साथियों के खिलाफ बाड़ी थाना पुलिस में हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. मृतक की मां के जरिए दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार उसने बताया कि उसका बेटा अविनाश (20) राजमिस्त्री सुनील के साथ फर्श बिछाने का काम करता था. ठेकेदार सुनील ने अविनाश को किसी काम के लिए 12 हजार रुपए एडवांस दिए थे. इसके बाद सुनील अविनाश पर तुरंत काम शुरू करने का दबाव बना रहा था. जिसके लिए वह टाल रहा था.

सुनील जबरन को अपने साथ ले गया

मृतक की मां ने आगे बताया कि 1 मई 2025 को ठेकेदार सुनील उनके घर आया और अविनाश को जबरन अपने साथ ले गया। धनोरा रोड पर रेलवे पुलिया के पास सुनील और उसके साथियों ने अविनाश को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा. जब काफी देर तक अविनाश घर नहीं लौटा तो परिजन उसे ढूंढने निकले. पुलिया के पास उसे बेहोशी की हालत में पड़ा देख उनके होश उड़ गए.

 अविनाश के काटने पड़े थे दोनों पैर

उसी समय परिजन अविनाश को तुरंत बाड़ी के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहां से उसे जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल भेज दिया गया. इलाज के दौरान पता चला कि अविनाश के दोनों पैरों में संक्रमण फैल गया है, जिसके चलते उन्हें काटना पड़ा.कुछ दिन इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे घर भेज दिया.

आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला किया दर्ज

10 मई 2025 को अविनाश की मां ने ठेकेदार सुनील और उसके साथियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया था. जांच अधिकारी नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाकर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें; जयपुर के SMS स्टेडियम को तीसरी बार मिली बम से उड़ाने की धमकी, इस महीने यहीं होने हैं 3 IPL मैच

यह वीडियो भी देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close