
Crime: धौलपुर में आपसी विवाद में दो पक्षों में फायरिंग हो गई. इस दौरान वहां मौजूद 14 साल के किशोर को गोली लग गई. घटना के बाद दोनों पक्ष फरार हो गए और घायल को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. घटना बसई डांग थाना क्षेत्र के गरबापुरा गांव की है. यहां एक पुराने विवाद के चलते दोनों पक्ष भिड़ गए और इस मामूली झगड़े में फायरिंग की नौबत आ गई. एक पक्ष ने दूसरे पर फायरिंग कर दी. तभी किशोर के गोली लगने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. झगड़ा कर रहे दोनों पक्ष मौके से फरार हो गए हैं. घायल को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
गंभीर रूप से घायल हुआ किशोर
घायल किशोर के चाचा रामवीर ने बताया कि गांव के ही भूरा और सौरभ के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि गोलीबारी हो गई. 14 साल का किशोर करण मौके पर ही मौजूद झगड़ा देख रहा था. पैर में गोली लगने के चलते किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया. फायरिंग से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया.
किसी पक्ष ने पुलिस को नहीं दी रिपोर्ट
मामले की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस से पूर्व ही झगड़ा कर रहे दोनों पक्ष फरार हो गए हैं. थाना प्रभारी गंभीर सिंह ने बताया दो पक्षों में झगड़ा हुआ था. फायरिंग की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और अभी तक किसी भी पक्ष ने पुलिस को रिपोर्ट नहीं दी है. तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा. घटना के कारणों की पुलिस जांच कर रही है.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा को फिर मिली जान से मारने की धमकी, बीकानेर जेल से आया कॉल