हैलो! मैं रोहित गोदारा बोल रहा हूं, 5 करोड़ रंगदारी भेज', राजस्थान में व्यापारी की हत्या के बाद डॉक्टर के पास आया कॉल

डॉक्टर ने डर के कारण 5 दिन बाद यानी 12 अक्टूबर को पुलिस को इस मामले की जानकारी दी. इस खुलासे के बाद ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rohit Godara (फाइल फोटो)

Rajasthan News: राजस्थान के श्रीगंगानगर शहर में एक फेमस न्यूरोसर्जन डॉक्टर को कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से 5 करोड़ रुपये की रंगदारी न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी मिली है. धमकी देने वाले ने डॉक्टर को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर पैसा नहीं दिया गया, तो उनका हाल वैसा ही होगा जैसा हाल ही में नागौर के कुचामन सिटी में एक व्यापारी का हुआ था. इस हाई-प्रोफाइल धमकी के बाद शहर के डॉक्टर, व्यापारी और उद्योगपति दहशत में हैं.

डॉक्टर को उनके परिवार को मिली सुरक्षा

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया है और डॉक्टर व उनके परिवार को सुरक्षा मुहैया करा दी गई है. सदर थाना पुलिस ने रंगदारी के लिए धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है और थाना प्रभारी सुभाष चंद्र ढील मामले की जांच कर रहे हैं. डॉक्टर के अस्पताल और आवास के आसपास पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है. पुलिस अब अस्पताल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या गोदारा के किसी स्थानीय गुर्गे ने धमकी देने से पहले डॉक्टर की रेकी (जासूसी) की थी. सदर थाना पुलिस ने पिछले हफ्ते हनुमानगढ़ मार्ग पर सेक्टर 17 मार्केट के पास तीन बदमाशों को पकड़ा था. पुलिस अब इस रंगदारी मामले में इन तीनों बदमाशों से भी पूछताछ कर रही है, ताकि किसी संभावित स्थानीय कनेक्शन का पता चल सके.

विदेशी नंबर से आया टेक्स्ट और ऑडियो मैसेज

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह धमकी 7 अक्टूबर की शाम करीब 7 बजे डॉक्टर के वॉट्सऐप पर आई थी. सबसे पहले डॉक्टर को एक विदेशी नंबर से एक टेक्स्ट मैसेज प्राप्त हुआ, जिसे डॉक्टर ने शुरू में नजरअंदाज़ कर दिया था. इसके तुरंत बाद, उसी नंबर से एक ऑडियो मैसेज भेजा गया. इस ऑडियो मैसेज में सीधे तौर पर रोहित गोदारा के नाम से 5 करोड़ रुपये की मांग की गई और रकम न देने पर गंभीर अंजाम की धमकी दी गई. धमकी में स्पष्ट रूप से कुचामन सिटी, नागौर की वारदात का हवाला दिया गया, जिससे डॉक्टर और उनका परिवार बुरी तरह डर गया. डॉक्टर ने डर के कारण 5 दिन बाद यानी 12 अक्टूबर को पुलिस को इस मामले की जानकारी दी. इस खुलासे के बाद ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी.

गैंगस्टर की धमकी में कुचामन का जिक्र क्यों?

इस धमकी को इतना गंभीर इसलिए माना जा रहा है क्योंकि इसमें नागौर के कुचामन सिटी में हुई एक हालिया घटना का ज़िक्र किया गया है. दरअसल, 7 अक्टूबर की सुबह नागौर के कुचामन सिटी में रेलवे स्टेशन रोड पर एक जिम के पास रमेश रूलानिया नाम के शख्स को बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस की जांच में यह बात सामने आई थी कि रमेश रूलानिया को भी वारदात से पहले रोहित गोदारा के नाम से रंगदारी की धमकियां मिल रही थीं. श्रीगंगानगर के न्यूरोसर्जन को मिली धमकी में इसी घटना का हवाला दिया जाना सीधे तौर पर गैंगस्टर की दहशत फैलाने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rajasthan: 'इंटरनेशनल गैंगस्टर के लोकल गुंडे', आनंदपाल गैंग कमजोर हुई तो रोहित गोदारा ने राजस्थान में ऐसे पसारे पैर