विज्ञापन

Rajasthan: 'इंटरनेशनल गैंगस्टर के लोकल गुंडे', आनंदपाल गैंग कमजोर हुई तो रोहित गोदारा ने राजस्थान में ऐसे पसारे पैर

Rajasthan Crime news: रोहित गोदारा गैंग स्थानीय बदमाशों के जरिए रंगदारी, फिरौती और हत्याओं की वारदात को अंजाम दे रही है.

Rajasthan: 'इंटरनेशनल गैंगस्टर के लोकल गुंडे', आनंदपाल गैंग कमजोर हुई तो रोहित गोदारा ने राजस्थान में ऐसे पसारे पैर

Lawrence bishnoi Rohit godara gang: विदेश में बैठे लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा जैसे गैंगस्टर राजस्थान में जड़े मजबूत कर रहे हैं. इस मजबूत नेटवर्क में राजस्थान के कई हिस्ट्रीशीटर और गैंग ने भी साथ दिया. कुचामन में रमेश रूलानिया हत्याकांड की पड़ताल में बड़ा खुलासा हुआ है. गैंगस्टर और स्थानीय बदमाशों का इंटरनेशनल गठजोड़ दहशत फैला रहा है. गैंगस्टर स्थानीय बदमाशों के जरिए रंगदारी, फिरौती और हत्याओं की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. रुपयों और ऐशो-आराम का लालच देकर लोकल बदमाशों के जरिए हत्याएं करवाई जा रही है. जानकारी यह भी सामने आई है कि आनंदपाल गैंग के कमजोर होने के बाद स्थानीय बदमाश रोहित गोदारा गैंग से जुड़ रहे हैं.

कुचामन हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्त से बाहर

इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है, लेकिन पुलिस ने चार मुख्य आरोपियों की पहचान कर ली है. इनके नाम गणपत गुर्जर, महेश गुर्जर, धर्मेंद्र उर्फ देवा और जुबेर अहमद हैं. पुलिस ने इनके नाम ओर फोटो भी जारी किए हैं और इन सभी पर 25- 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है.

राजू ठेहठ से लेकर गोगामेड़ी हत्याकांड को दिया अंजाम

सीकर में गैंगस्टर राजू ठेहठ हत्याकांड हो या फिर करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी का मर्डर, इन तमाम हत्याओं के तार गैंगस्टर रोहित गोदारा और वीरेंद्र चारण प्रदेश को दहलाने की साजिश रचते रहे हैं. हाल ही में 7 अक्टूबर 2025 को कुचामन में कारोबारी रमेश रूलानिया की उस वक्त हत्या कर दी गई, जब वह जिम में वर्क आउट करने आए थे.

वीरेंद्र चारण ऑपरेट करता है रोहित गोदारा गैंग

वीरेंद्र चारण ही रोहित गोदारा गैंग को पूरी तरह से ऑपरेट करता है. हत्या सहित रंगदारी और फिरौती के मामले में ऐसे बदमाशों को चुनता है, जो पहले से ही छोटे-मोटे अपराधों में लिप्त हैं. वीरेंद्र उन्हें पैसों का लालच देने के साथ ही ऐशो-आराम की जिंदगी का ख्वाब दिखाता है.

एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी पुलिस की कड़ी निगरानी बनी हुई है. जो भी लोग इन हैंडल्स से जुड़े या उन्हें फॉलो कर रहे हैं, उन पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः 'कांग्रेस पार्टी ने बहुत सोच-समझकर...' नरेश मीणा को टिकट नहीं देने पर क्या बोले सचिन पायलट?

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close