
Anta Assembly Seat: अंता विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस ने पूर्व विधायक और मंत्री प्रमोद जैन भाया को उम्मीदवार बनाया है. नरेश मीणा लगातार वहां से टिकट मांग रहे थे. रविवार को जब सचिन पायलट से इस टिकट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि उपचुनावों में कांग्रेस पार्टी ने बहुत सोच-समझकर टिकट दिया है. यह चुनाव हम जीतने के लिए लड़ रहे हैं, और प्रदेश की जनता भी चाहती है कि राजस्थान समेत पूरे देश में यह संदेश जाए कि भाजपा का जो शासन और गवर्नेंस है, जो सपने उन्होंने लोगों को दिखाए थे,जब वो टूट जाते हैं, तो जनता जवाब देती है.
''जिसको सबसे उपयुक्त समझा, उसे टिकट दिया''
भाजपा सांसद मन्नालाल रावत के नरेश मीणा को टिकट नहीं दिए जाने वाले बयान पर पायलट ने कहा कि मैं अपनी बात रखता हूं, बाकी लोग क्या कह रहे हैं या क्या पोस्ट कर रहे हैं, उस पर मैं टिप्पणी नहीं करता. टिकट एक व्यक्ति को ही मिलता है, और पार्टी ने सभी से सलाह के बाद जिसको सबसे उपयुक्त समझा, उसे टिकट दिया है. वह अनुभवी नेता हैं और वहां से अच्छा चुनाव लड़ेंगे.
''कांग्रेस प्रचंड बहुमत से जीतेगी''
पायलट ने कहा कि यह लड़ाई विचारधारा की है. मुझे लगता है कि राजस्थान की जनता अब भाजपा की नीतियों से नाराज़ है. पंचायत और पालिका चुनाव सरकार नहीं करवा रही है. जबकि कोर्ट कहा चुका है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार चरम पर है, नौजवान बेरोज़गार घूम रहे हैं, विकास के काम ठप पड़े हैं. भाजपा सरकार जनता से डर रही है, इसलिए चुनाव टाल रही है. जब भी चुनाव होंगे, कांग्रेस प्रचंड बहुमत से जीतेगी.
यह भी पढ़ें- राजस्थान: कांग्रेस में खुलकर सामने आई आपसी फूट, पर्यवेक्षक बोले- दिल्ली भेजेंगे रिपोर्ट