दुबई में ठिकाना, शारजाह में फ्लैट - जानें टोनी कैसे चला रहा था बिश्नोई गैंग का कंट्रोल रूम

राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने इंटरपोल की मदद से आदित्य जैन उर्फ टोनी को पकड़वाया और अब उसे जयपुर लाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
टोनी पिछले साल दुबई फरार हो गया था

Rajasthan: राजस्थान के एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक गैंगस्टर आदित्य जैन उर्फ़ टोनी को पकड़ा है. इसे राजस्थान पुलिस की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है क्योंकि टोनी देश से भाग चुका था और संयुक्त अरब अमीरात या यूएई (UAE) में छिपा हुआ था. वो वहीं से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके सहयोगी रोहित गोदारा के लिए काम कर रहा था. AGTF को उसकी लंबे समय से तलाश थी. आखिरकार इंटरपोल की मदद से उसे घेरा गया. दुबई पुलिस ने उसे फरवरी में गिरफ्तार कर लिया था. राजस्थान पुलिस की AGTF की एक टीम उसे शुक्रवार (4 अप्रैल) की सुबह दुबई से जयपुर लेकर आई.

कुचामन सिटी से पहुंचा दुबई

आदित्य जैन उर्फ़ टोनी राजस्थान में नागौर जिले के कुचामन सिटी का रहने वाला है. राजस्थान पुलिस के एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि टोनी पिछले साल अप्रैल से बिश्नोई गैंग से जुड़ा. उसके ऊपर कारोबारियों को धमकी भरे कॉल कर उनसे वसूली करने का आरोप है. राजस्थान पुलिस कुचामन में फिरौती के एक मामले में उसे तलाश कर रही थी लेकिन उसका सुराग़ नहीं मिल रहा था. 

Advertisement

लगभग डेढ़ महीने पहले, फरवरी में, राजस्थान पुलिस को टोनी के यूएई में छिपे होने की ख़बर मिली. उसके बारे में जानकारी आई कि वह दुबई में रहता है और उसने शारजाह में एक फ़्लैट को अपना कंट्रोल रुम बनाया हुआ था. टोनी वहीं से लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग के लिए वसूली करता था. 

Advertisement

जयपुर एयरपोर्ट पर टोनी को दुबई से लेकर आई AGTF की टीम (Photo Credit: NDTV)

'डब्बा कॉल' से करता था वसूली

रोहित गोदारा गैंग विदेशों से कॉल कर व्यवसायियों और दूसरे लोगों से फिरौती और वसूली करता रहा है. उन्होंने शारजाह में एक कंट्रोल रूम में बनाया हुआ था जिसमें टोनी की भूमिका अहम थी. वहां से ये गैंग 'डब्बा कॉल'करता था.

Advertisement

इसमें अपराधी दो मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं. वो एक मोबाइल फोन के स्पीकर को ऑन रखकर, उसकी आवाज़ दूसरे मोबाइल फोन से उसे सुनाते हैं जिसे धमकी दी जाती है. इससे उस कॉल को ट्रेस कर पाना मुश्किल हो जाता है.

आर्मेनिया भागने की कोशिश कर रहा था

राजस्थान पुलिस के एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि इस साल फरवरी में राजस्थान पुलिस को सूचना मिली कि टोनी दुबई में छिपा है. इसके बाद इंटरपोल और दुबई पुलिस से संपर्क किया गया.

एक संयुक्त अभियान चलाकर टोनी को घेरा गया और आखिरकार 25 फरवरी को दुबई पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. दिनेश एमएन ने बताया कि उसे दुबई एयरपोर्ट से पकड़ा गया, जब वह आर्मेनिया भागने की कोशिश कर रहा था.

राजस्थान पुलिस अब उससे पूछताछ करेगी जिससे बिश्नोई गैंग के दुबई और यूएई में नेटवर्क और उनके मॉडस ऑपरेंडी के तार खुल सकेंगे और अहम जानकारियां सामने आ पाएंगी.

ये भी पढ़ें-: बड़ी कामयाबी: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे आदित्य जैन को दुबई से गिरफ्तार करके जयपुर लाई राजस्थान AGTF

Topics mentioned in this article