पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती के आश्रम में CCTV पर कैद हुई बड़ी घटना! हाथों में लोहे की रॉड लेकर घुसा नकाबपोश

Rajasthan News: पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती के आश्रम में गुरुवार देर रात एक नकाबपोश बदमाश के घुसने का मामला सामने आया है. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
former MP Sumedhanand Saraswati ashram News

Sumedhanand Saraswati News: राजस्थान सीकर जिले के पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती के पिपराली स्थित आश्रम में गुरुवार देर रात एक नकाबपोश बदमाश के घुसने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यह पूरी घटना आश्रम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिसमें बदमाश के हाथ में लोहे की रॉड दिखाई दे रही थी. वह देर रात तीन बजे आश्रम में दाखिल हुआ था. घटना के समय पूर्व सांसद अपने कमरे में अंदर से कुंडी लगाकर सो रहे थे, जिससे कोई बड़ी अनहोनी होने से बच गई.

पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती के आश्रम में घुसा नकाबपोश बदमाश

जानकारी के अनुसार, बीती रात करीब 3 बजे एक नकाबपोश बदमाश आश्रम में घुसा. जिसके हाथ में हाथ में लोहे की रॉड थी. यह पूरी वारदात आश्रम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसमें दिखा कि बदमाश सबसे पहले आश्रम के तीन अलग-अलग कमरों में घुसने की कोशिश की, लेकिन जब उसे कुछ नहीं मिला, तो वह यज्ञशाला की तरफ गया. वहां भी कुछ हाथ नहीं लगने पर उसने पास खड़ी एक बाइक को स्टार्ट करने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाया. इसके बाद बदमाश ने पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती की कार से कुछ सामान चुराया और वहां से फरार हो गया.

Advertisement

पुलिस में कराया मामला दर्ज

पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने बताया कि बदमाश बेखौफ हो चुके हैं. उन्होंने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधिकारियों से इस मामले की जांच करने और अज्ञात नकाबपोश के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया है.

Advertisement

सीसीटीवी फुटेज से खुलेगी नकाबपोश की पहचान

घटना की जानकारी सुबह होने पर आश्रम के कर्मचारियों और अन्य लोगों को मिली, जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग आश्रम पहुंचे. सूचना मिलने पर दादिया थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज की जांच की. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश की पहचान करने और उसे गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि आखिर वह किस मकसद से आश्रम में घुसा था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Bank Holidays in August 2025: अगस्त में बैंक जाने से पहले जान लें ये तारीखें! 9 दिन रहेंगे बंद, देखें पूरी लिस्ट