विज्ञापन

Bank Holidays in August 2025: अगस्त में बैंक जाने से पहले जान लें ये तारीखें! 9 दिन रहेंगे बंद,देखें लिस्ट

August Bank holidays List: अगस्त महीने में लॉन्ग वीकेंड का भी लाभ बैंक कर्मियों को मिलने वाला है. इस वजह से राजस्थान के सभी बैंक अगस्त महीने में 9 दिन बंद रहेंगे.

Bank Holidays in August 2025: अगस्त में बैंक जाने से पहले जान लें ये तारीखें! 9 दिन रहेंगे बंद,देखें लिस्ट
प्रतीकात्मक तस्वीर

Bank Holidays in August 2025: अगस्त का महीना शुरू होते ही त्योहारों की शुरुआत हो जाती है. ऐसे में छुट्टियां भी खूब होती हैं. अगस्त 2025 में फेस्टिवल की शुरुआत के साथ बैंकों में छुट्टियों की भरमार देखने को मिलेगी. अगस्त महीने में लॉन्ग वीकेंड का भी लाभ बैंक कर्मियों को मिलने वाला है. इस वजह से राजस्थान के सभी बैंक अगस्त महीने में 9 दिन बंद रहेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की वेबसाइट पर बैंकों की छुट्टियों की सूची जारी की गई है, जिसकी जानकारी यहां दी गई है.

अगस्त में पड़ने वाली छुट्टियों की पूरी लिस्ट नीचे दी गई है:

तारीख और छुट्टी का कारण:

  • 3 अगस्त (शनिवार): फर्स्ट सैटरडे (पहला शनिवार)
  • 4 अगस्त (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
  • 10 अगस्त (शनिवार): सेकेंड सैटरडे (दूसरा शनिवार)
  • 11 अगस्त (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
  • 15 अगस्त (गुरुवार): स्वतंत्रता दिवस
  • 18 अगस्त (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
  • 24 अगस्त (शनिवार): फोर्थ सैटरडे (चौथा शनिवार)
  • 25 अगस्त (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
  • 26 अगस्त (सोमवार): रक्षा बंधन

इन बातों का रखें ध्यान

हालांकि बैंकों में छुट्टियां रहेंगी, लेकिन ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं चालू रहेंगी. आप NEFT, RTGS, UPI और मोबाइल बैंकिंग जैसी सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा, एटीएम से पैसे निकालने और जमा करने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी. इसलिए, अगर आपका काम ऑनलाइन हो सकता है, तो चिंता की कोई बात नहीं है. लेकिन चेक जमा करने, बैंक में जाकर पैसे निकालने या अन्य व्यक्तिगत कामों के लिए आपको बैंक खुलने का इंतजार करना होगा. इसके अलावा यह ध्यान रखना जरूरी है कि कुछ छुट्टियां सिर्फ कुछ ही राज्यों में लागू होंगी। जैसे, स्वतंत्रता दिवस पर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे, जबकि रक्षा बंधन की छुट्टी कई राज्यों में होती . इसलिए, अपने राज्य के हिसाब से छुट्टियों की लिस्ट एक बार जरूर जांच लें.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: 'बस 8 दिन और बचे हैं', गुर्जर आरक्षण पर विजय बैंसला ने याद दिलाई तारीख, बोले-असंतोष बढ़ रहा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close