विज्ञापन

चौथ का बरवाड़ा मेला: रेलवे का श्रद्धालुओं को तोहफा, कोटा-सवाई माधोपुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

Rajasthan News: चौथ माता मेला हर साल की तरह इस बार भी माघ महीने में लगने वाला है. भक्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. जिसकी जानकारी यहां दी गई है.

चौथ का बरवाड़ा मेला: रेलवे का श्रद्धालुओं को तोहफा, कोटा-सवाई माधोपुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन
चौथ माता मेला में रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का किया फैसला

Chauth Mata Mela Special Train News: सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा मेले में लगने वाला चौथ माता मेला ( Chauth Mata Mela) हर साल की तरह इस बार भी माघ महीने में लगने वाला है. हर साल लाखों भक्त चौथ माता के दर्शन के लिए मेले में आते हैं. ऐसे में इस बार भक्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने भक्तों को एक खास तोहफा दिया है. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कोटा-सवाई माधोपुर(Kota- sawaiMadohpur) के बीच एक स्पेशल ट्रेन (Special Train) चलाने का फैसला किया है. जिसके बाद मेले में आने वाले भक्तों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है.

मंगलवार और बुधवार को चलेगी स्पेशल ट्रेन

रेलवे प्रशासन ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह स्पेशल ट्रेन मंगलवार और बुधवार, 6 और 7 जनवरी 2026 को कुल दो ट्रिप में चलेगी. यह कोटा से सुबह 10.35 बजे निकलेगी और अलग-अलग स्टेशनों पर रुकने के बाद दोपहर 13.25 बजे सवाई माधोपुर पहुंचेगी, जबकि वापसी में यह ट्रेन सवाई माधोपुर से दोपहर 15.05 बजे निकलेगी और शाम 17.50 बजे कोटा पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में कुल 8 कोच होंगे. इसे लेकर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन के टाइमिंग, स्टॉपेज और चलने के दिनों की जानकारी जरूर चेक कर लें. तब ही यात्रा का प्लान करे.

टिकट के लिए खोले अतिरिक्त काउंटर

चौथ माता मेले के मौके पर नॉर्दर्न रेलवे ने चौथ का बरवाड़ा रेलवे स्टेशन पर खास इंतजाम किए हैं. नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे के जयपुर डिवीजन की सीनियर डिवीजनल कमर्शियल मैनेजर पूजा मित्तल ने मेले में आने वाले यात्रियों के लिए किए गए इंतजामों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि चौथ माता मेले के मौके पर आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए चौथ का बरवाड़ा रेलवे स्टेशन पर 6 एक्स्ट्रा ट्रेनें का ठहराव किया गया हैं. साथ ही टिकट की सुविधा के लिए एक्स्ट्रा काउंटर भी खोले गए हैं. इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर RPF, GRP और कमर्शियल डिपार्टमेंट के करीब 25 जवानों की एक्स्ट्रा मैनपावर तैनात की गई है, ताकि भक्तों को किसी तरह की दिक्कत न हो.

मेले में ट्रेन समय सारणी और ठहराव की जानकारी

चौथ माता मेले के मौके पर चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनों की जानकारी, जो स्टेशन पर सिर्फ दो मिनट के लिए रुकेंगी. साथ ही, इन ट्रेनों को स्टेशन पर सिर्फ 5 और 8 जनवरी को स्टॉपेज दिया गया है. इसके तहत ट्रेनों का शेड्यूल इस तरह है.

क्रमांक नं0गाड़ी का नाम और संख्याचलने की तारीखस्टेशन का नाम और समय
1गाडी संख्या 12939- पुणे-जयपुर रेलसेवा05.01.26 व 08.01.26

चौथ का बरवाड़ा स्टेशन 12.50 बजे (आगमन)

2गाडी संख्या 12940-जयपुर-पुणे रेलसेवा06.01.26चौथ का बरवाड़ा स्टेशन पर 13.50 बजे आगमन
3गाडी संख्या 20844-भगत की कोठी-बिलासपुर रेलसेवा08.01.26चौथ का बरवाड़ा स्टेशन पर 09.03 बजे आगमन
4गाडी संख्या 20846- बीकानेर-बिलासपुर रेलसेवा06.01.26चौथ का बरवाड़ा स्टेशन पर 09.03 बजे आगमन
5गाडी संख्या 12980, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा05.01.26 व 07.01.26चौथ का बरवाड़ा स्टेशन पर 21.40 बजे आगमन
6गाडी संख्या 12979, बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर रेलसेवा07.01.26चौथ का बरवाड़ा स्टेशन पर 07.35 बजे आगमन

यह भी पढ़ें: राजस्थान में कोल्ड का ट्रिपल टॉर्चर जारी, धुंध, शीतलहर और पाले से ठिठुरे लोग, 20 जिलों में 72 घंटे भारी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close