विज्ञापन

Rajasthan Winter: राजस्थान में कोल्ड का ट्रिपल टॉर्चर जारी, धुंध, शीतलहर और पाले से ठिठुरे लोग, 20 जिलों में 72 घंटे भारी

Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग ने अगले 72 घंटों के लिए ट्रिपल अलर्ट जारी किया है. इसके तहत अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, डीग, धौलपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, खैरथल-तिजारा, कोटा, कोटपूतली-बहरोड़, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक, चूरू, डीडवाना-कुचामन, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में येलो अलर्ट जारी किया है.

Rajasthan Winter: राजस्थान में कोल्ड का ट्रिपल टॉर्चर जारी, धुंध, शीतलहर और पाले से ठिठुरे लोग, 20 जिलों में 72 घंटे भारी
Rajasthan Weather
NDTV

Rajasthan Weather: राजस्थान में कड़ाके की ठंड ,घने कोहरे और पाला पड़ने के कारण लोगों को हांड़ कंपाती ठंड का लगातार सामना करना पड़ रहा है. इस वजह से लोग अलाव जलाकर खुद को राहत दे रहे हैं. साथ ही, राज्य में बच्चों की सेहत और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 20 जिलों में स्कूल बंद करने पड़े हैं. दिन में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. 7 शहरों में रात का टेम्परेचर 5 डिग्री से नीचे चला गया है. कड़ाके की ठंड का आलम यह था कि सीकर और झुंझुनू में खुले खेतों, गाड़ियों की छतों और पेड़-पौधों के पत्तों पर बर्फ की सफेद चादर बिछी दिखी. मौसम विभाग ने अगले 72 घंटों के लिए ट्रिपल अलर्ट जारी किया है.

फतेहपुर सीकर के बाद वनस्थली में ठिठुरे लोग

मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर ने पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ जगहों पर मध्यम से घना कोहरा दर्ज किया. इस दौरान, कुछ जगहों पर ठंडे दिन और बहुत ठंडे दिन दर्ज किए गए. राजधानी जयपुर के कई इलाकों में सुबह कोहरा छाया रहा. बीकानेर, कोटा और उदयपुर संभाग में कई जगहों पर घना कोहरा छाया रहा. तापमान की बात करें तो राज्य में सबसे ज़्यादा अधिकतम तापमान बाड़मेर में 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि, सबसे कम न्यूनतम तापमान वनस्थली में 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.  दर्ज किए गए ऑब्जर्वेशन के अनुसार, राज्य में नमी की औसत मात्रा 21 से 99 प्रतिशत के बीच दर्ज की गई.

3 दिन शीतलहर, शीतदिन और घने कोहरे का ट्रिपल अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने अगले 3 दिन शीतलहर, शीतदिन और घने कोहरे का ट्रिपल अलर्ट जारी किया है. जिसमें आज 6 दिसंबर को अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, डीग, धौलपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, खैरथल-तिजारा, कोटा, कोटपूतली-बहरोड़, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक, चूरू, डीडवाना-कुचामन, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में येलो अलर्ट जारी किया है.

6 से 10 जनवरी तक शीतलहर से राहत नहीं

इसके अलावा मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के ताजा अपडेट के अनुसार पश्चिमी राजस्थान में 08-10 जनवरी के दौरान, पूर्वी राजस्थान में 06-10 के दौरान ,शीतलहर चलने की बहुत संभावना है. इसके अलावा, पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में 06-07 के दौरान, पश्चिमी राजस्थान में 06 जनवरी, 2026 को शीत दिवस की स्थिति रहने की बहुत संभावना है. राज्य में आने वाले दिनों में मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री की और गिरावट आ सकती है.

यह भी पढ़ें; राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र के तारीख का ऐलान, राज्यपाल ने जारी की अधिसूचना
 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close