Chittorgarh News: 10वीं बोर्ड की परीक्षा देकर लौटी छात्राएं हुई हादसे का शिकार, तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर

Rajasthan News: चित्तौड़गढ़ में 10वीं की बोर्ड परीक्षा देकर स्कूटर से घर लौट रही थीं तीन छात्राएं सड़क हादसे का शिकार हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अस्पताल में भर्ती घायल छात्रा

Chittorgarh Accident News: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में तेज रफ्तार कार द्वारा छात्राओं को टक्कर मारने का मामला सामने आया है. हादसा जिले के कलेक्ट्रेट चौराहे पर हुआ जिसमें तीन छात्राएं घायल हो गईं. तीनों 10वीं की बोर्ड परीक्षा देकर स्कूटर से घर लौट रही थीं, तभी रास्ते में एक बेकाबू कार ने  उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी.

एग्जाम देकर लौट रही थी वापस

जानकारी के अनुसार, शहर के एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली तीन छात्राएं जिला मुख्यालय स्थित मेजर नटवर सिंह शक्तिवत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 10वीं की बोर्ड परीक्षा देने के बाद स्कूटी पर सवार होकर घर के लिए निकलीं थी. इसी दौरान कलेक्ट्रेट चौराहे के पास तेज रफ्तार कार ने आगे चल रही उनकी स्कूटी को  जोरदार टक्कर मार दी.

Advertisement

टक्कर में आई गंभीर चोटें

टक्कर लगते ही स्कूटी सवार तीनों छात्र अपना संतुलन खो बैठी. इस टक्कर में वे गंभीर रूप से घायल हो गई. कार की गति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि स्कूटी से टकराने के बाद गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ गई. हादसे के बाद मौके पर लोग दौड़ पड़े और घायल तीनों छात्राओं  सिवनी, जानवी और नव्या को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां तीनों का एक्सरे करवाया. जिसमें उनके पैरों, हाथ मे फ्रेक्चर बताएं. हादसे में स्कूटी चला रही एक छात्रा को ज्यादा चोटें आई हैं. जिसके बाद हादसे की सूचना पुलिस को दी.

Advertisement

अस्पताल में इलाज जारी

हादसे की सूचना पर पुलिस पहुंची . साथ ही उन्होंने परिजनों को भी सूचित किया. जिसपर वे भी अस्पताल पहुंचे. साथ ही कोतवाली थाना पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंच घायल छात्राओं के बयान दर्ज किए. फिलहाल तीनों छात्राओं की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही हैं, तीनों छात्राओं का जिला अस्पताल में इलाज जारी हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: सीकर पहुंचा शहीद रतनलाल गुर्जर का पार्थिव शरीर, बेसुध हुए माता - पिता, 5 साल के बेटे ने किया सैल्यूट

Topics mentioned in this article