Hanumangarh: हनुमानगढ़ में पत्रकार और परिवार पर जानलेवा हमला, मीडियाकर्मियों में आक्रोश

Rajasthan News: हनुमानगढ़ के नोहर में अज्ञात हमलावरों ने एक स्थानीय पत्रकार और उसके परिवार पर जानलेवा हमला किया जिसे लेकर पत्रकार समुदाय और आमजनों में आक्रोश है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
घायल मांगीलाल औऱ उसकी पत्नी

Hanumangarh News: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के नोहर में अज्ञात हमलावरों ने एक स्थानीय पत्रकार और उनके परिवार पर जानलेवा हमला किया. लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से किए गए हमले में हमले में पत्रकार मांगीलाल नायक गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उनकी पत्नी और साली भी घायल हो गईं. सभी घायलों को पहले नोहर अस्पताल ले जाया गया, जहां से मांगीलाल की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

ज़िले में दिनदहाड़े हुए इस हमले से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना के बाद नोहर कस्बे में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है.

मीडिया और आमजनों में नाराज़गी

इस हमले के बाद पत्रकार समुदाय और स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है. सोमवार, 25 अगस्त की सुबह से ही पत्रकारों और ग्रामीणों ने पुलिस थाना परिसर के बाहर धरना शुरू कर दिया और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की. धरने के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई. पत्रकारों ने आपस में चर्चा के बाद उपखंड अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है.

अधिकारी को ज्ञापन सौंपते पत्रकार

पुलिस ने मामला दर्ज किया

धरना स्थल पर पहुंचे नोहर विधायक अमित चचान और प्रधान सोहन ढील ने भी पत्रकारों की बातें सुनीं और उसके बाद पुलिस अधिकारियों से वार्ता की. मौके पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) ने कहा कि आरोपियों की तलाश में कई टीमें दबिश दे रही हैं. थाना प्रभारी इंद्रवीर सिंह ने बताया कि नामजद और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही गिरफ्तारियां की जाएंगी.

Advertisement

अवैध गतिविधियों का पर्दाफाश

बताया जा रहा है कि पत्रकार मांगीलाल नायक अक्सर इलाके में चल रही अवैध गतिविधियों का पर्दाफाश करते थे. ऐसा संदेह है कि इसी वजह से उन पर और उनके परिवार पर हमला किया गया.

यह भी पढ़ें:  Rajasthan: जयपुर में ग‍िरी दीवार, लोग बोले- भूकंप के झटके महसूस हुए