विज्ञापन

Hanumangarh: अवैध गतिविधियों का खुलासा करने वाले पर जानलेवा हमला, परिवार भी हुआ जख्मी

Rajasthan News: हनुमानगढ़ के नोहर में अज्ञात हमलावरों के जरिए एक परिवार पर जानलेवा हमला किया गया. जिसके कारण इलाके में सनसनी फैल गई.

Hanumangarh: अवैध गतिविधियों का खुलासा करने वाले पर जानलेवा हमला, परिवार भी हुआ जख्मी
घायल मांगीलाल औऱ उसकी पत्नी

Hanumangarh News: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के नोहर में अज्ञात हमलावरों के जरिए एक परिवार पर जानलेवा हमला करने की घटना सामने आई है. इस हमले में मांगीलाल नायक गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उनकी पत्नी और साली भी घायल हो गईं. उन्हें इलाज के लिए नोहर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से मांगीलाल की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. दिनदहाड़े हुए इस हमले से इलाके में सनसनी फैल गई.

आसपास के लोगों में गुस्से का माहौल

इस हमले से आसपास के लोगों में भारी रोष है. लोगों ने इस हमले की निंदा की और दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। साथ ही कहा कि अगर सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

अवैध गतिविधियों का पर्दाफाश करने पर हुआ हमला

बताया जा रहा है कि मांगीलाल नायक क्षेत्र में एक जाना-पहचाना नाम हैं. वे अक्सर इलाके में चल रही अवैध गतिविधियों का पर्दाफाश करते थे. माना जा रहा है कि इसी वजह से उन पर हमला किया गया, जिसकी चपेट में उनका परिवार भी आ गया.

पुलिस जांच में जुटी, लोगों में गुस्सा

इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा है. उन्होंने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है. लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर पुलिस ने सख्त कार्रवाई नहीं की तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे.

इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

नोहर थाना प्रभारी इंद्रवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं. उन्होंने जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है. पुलिस ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी है.

यह भी पढ़ें:  Rajasthan: जयपुर में ग‍िरी दीवार, लोग बोले- भूकंप के झटके महसूस हुए

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close