Read more!

हनुमानगढ़ में महिला के साथ हुई बर्बरता, 1 घंटे तक लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा; Video Viral

 राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में एक महिला के साथ बर्बरता से मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला के साथ 1 घंटे तक लाठी और डंडों से मारपीट की गई है. उसका अभी जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पीड़ित महिला के साथ मारपीट करते हुए महिलायें.

Hanumangarh Woman Assaulted Viral Video: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में एक महिला के साथ बर्बरता से मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. जिसके बाद जिला पुलिस ने संवेदनशीलता दिखाते हुए इस घटना पर स्वतः संज्ञान लेते हुए महिला की तलाश कर उपचार के लिए भर्ती करवाया. इसके बाद परिजनों की रिपोर्ट पर नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

घायल महिला का अस्पताल में चल रहा इलाज

मामला है कि पल्लू थाना क्षेत्र के गांव चंदेड़ी बड़ी में महिला के साथ अमानवीय तरीके से की गई मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसमें एक महिला को नीचे लेटा कर पड़ोस में रहने वाली तीन महिलाएं निर्ममता से मारपीट करती नजर आ रही है.

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर हनुमानगढ़ पुलिस के संज्ञान में आया और पुलिस अधीक्षक अरशद अली के निर्देश पर पल्लू पुलिस हरकत में आई और महिला की तलाश कर उसे पल्लू अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया. 

Advertisement

महिला के मुंह, नाक, गले पर लगी चोट

जहां से प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया. इस मारपीट की घटना में पीड़ित महिला के मुंह, नाक, गले, सिर सहित पूरे शरीर पर चोट के निशान साफ देखे जा सकते है. महिला का उपचार जिला अस्पताल में जारी है. उपचाराधीन पीड़ित महिला के पूरे शरीर में चोटों से न सिर्फ दर्द है बल्कि बोल ने पर भी चक्कर आने के चलते अक्षम महसूस कर रही है.

Advertisement

1 घटने की लाठी डंडों से हुई महिला की पिटाई

पीड़िता के पति भाला राम ने पल्लू पुलिस को रिपोर्ट दी है, जिसमें उसने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले एक दबंग परिवार के साथ उनका गली का विवाद था, जिसकी रंजिश के चलते इस परिवार की महिलाएं उसकी पत्नी के साथ जबरन मारपीट कर रही थी. जिसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इसका संज्ञान लिया. 

शुक्रवार सुबह एक बार फिर से कई महिला और पुरुष आरोपित उसकी पत्नी सावित्री को जबरन अपने घर ले गए और लाठी डंडों से लगभग 1 घंटे तक और पिटाई की, जब उसने बीच बचाव का प्रयास किया तो उसको भी लाठी और ईंट से चोट पहुंचाने का प्रयास किया. पति भाला राम की रिपोर्ट पर पल्लू पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया और मामले की जांच पल्लू थाना प्रभारी सुशील कुमार कर रहे हैं.

आरोपियों को जल्द मिलेगी सजा

वहीं हनुमानगढ़ पुलिस अधीक्षक अरशद अली का कहना है कि पल्लू क्षेत्र में एक महिला के साथ घिनौने तरीके से मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था. जिस पर पल्लू पुलिस को निर्देशित कर मामले का पता लगवा कर पति की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

प्रथम दृष्टया तो पारिवारिक विवाद का मामला सामने आया है. पुलिस ने महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया है. महिला का इलाज जारी है. शीघ्र ही आरोपियों पर कार्रवाही की जाएगी. एसपी का कहना है कि वायरल वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेकर मामले का पता लगाया और पति की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें- अलवर में शख्स को गड़ा धन निकालने का लालच पड़ा भारी, गंवाए 31 लाख रुपये, मिला मिट्टी से भरा घड़ा