दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के जरिए गुजरात में सप्लाई होती है अवैध शराब, माफियाओं के बड़े प्लान का हुआ खुलासा

Rajasthan: इस ट्रक को पहले राजस्थान और फिर एमपी से ले जाते हुए गुजरात पहुंचाने की योजना थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Truck of illicit liquor seized on Delhi-Mumbai Expressway: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ ट्रक पकड़ा. यह कार्रवाई अलवर आबकारी थाना पुलिस ने की. जब इस ट्रक को रोकने का इशारा किया तो वह नहीं रूका. उसके बाद पुलिस ने पीछा कर इसे पकड़ा. शराब की सप्लाई चंडीगढ़ से गुजरात में की जा रही थी. शराबबंदी वाले राज्य गुजरात (Gujarat) में शराब सप्लाई के लिए इस ट्रक को पहले राजस्थान (Rajasthan) और फिर एमपी से होते हुए गुजरात पहुंचाने की योजना थी. जानकारी मिलते ही आबकारी पुलिस ने माफियाओं के मंसूबे नाकाम कर 32 लाख रुपए की शराब पकड़ी. 

चालक को इंदौर जाकर अन्य ड्राइवर को देना था ट्रक 

पड़ोसी राज्य में शराब सप्लाई के लिए माफिया अक्सर अलग-अलग रूट का इस्तेमाल करते हैं. जानकारी के मुताबिक, इस ट्रक में 432 कार्टून शराब थी, जिसे सीधे गुजरात ना ले जाकर ड्राइवर को सिर्फ इंदौर ले जाने के लिए कहा गया था. उसके बाद इंदौर में एक अन्य ड्राइवर को यह ट्रक सौंप देता. इसके बाद यह शराब की सप्लाई गुजरात तक होनी थी. जब यह ट्रक एक्सप्रेस वे से गुजरा तो शीतल मोड पर पुलिस ने रूकने के लिए कहा. जब ट्रक नहीं रूका तो पुलिस ने भी उसका 1 किमी तक पीछा किया और फिर घेराबंदी करते पकड़ा. लक्ष्मणगढ़ आबकारी पुलिस के पीओ प्रभु दयाल ने बताया कि आबकारी आयुक्त के निर्देश पर शराब के अवैध भंडारण पर यह कार्रवाई की गई.

Advertisement

मुखबिर ने दी सूचना, गुजरात के ट्रक में हो रही थी सप्लाई 

दरअसल, इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को पहले ही मिल गई थी. मुखबिर ने पुलिस को जानकारी दी थी कि एक्सप्रेस वे पर गुजरात के ट्रक के भीतर लोहे के कंटेनर में शराब के कार्टून भरे हुए है. लक्ष्मणगढ़ पुलिस को यह ट्रक एक्सप्रेस वे से गुजरते हुए नजर आया. जब ट्रक रोककर तलाशी ली तो उसमें 3 ब्रांड की शराब थी. कंटेनर चालक बाड़मेर निवासी खेमाराम को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि वह हिमाचल प्रदेश के बदली से इस ट्रक को लेकर चला था. पुलिस ने खेमाराम का आपराधिक रिकॉर्ड भी मंगवाया है. इस शराब को रखने की जगह नहीं होने के कारण इसको आबकारी थाना सूर्यनगर रखवाया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः 'राइजिंग राजस्थान' इन्वेस्टर्स समिट का PM मोदी आज करेंगे उद्घाटन, 32 देशों के प्रतिनिधि लेंगे हिस्सा