Illegal Meat Action: जयपुर में मीट की 5 दुकानें सीज, बिना लाइसेंस खुले में हो रही मांस की बिक्री

राजस्थान की राजधानी जयपुर में नगर निगम हेरिटेज की पशु प्रबंधन शाखा द्वारा अवैध मीट की दुकानों पर कार्रवाई की गई. जिसके तरह शाखा द्वारा पांच दुकानों को सीज कर दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अवैध मीट की दुकानों पर कार्रवाई करते हुए पशु प्रबंधन शाखा की टीम.

Animal Management Branch Action News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में बुधवार को नगर निगम हेरिटेज की पशु प्रबंधन शाखा द्वारा अवैध मीट की दुकानों पर कार्रवाई की गई. जिसके तरह शाखा द्वारा पांच दुकानों को सीज कर दिया गया है. इस कार्रवाई के संबंध में पशु प्रबंधन शाखा उपायुक्त अनीता मित्तल ने बताया कि कई दिनों से पशु प्रबंधन शाखा को लगातार बिना लाइसेंस और खुले में मांस बेचने की शिकायतें आ रही थी.

जिस पर शाखा के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. मयंक लाम्बा ने रामगंज, घोड़ा निकास रोड, हांडीपुरा, नाहरी का नाका इलाके में चल रही मीट की दुकानों का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान दुकानों पर अनियमितताएं पाई गई.   

Advertisement

 250 किलो अवैध मीट किया जब्त

जिसके बाद इस पर टीम ने कार्रवाई करते हुए 5 दुकानों को सीज कर दिया और करीब 250 किलो अवैध मीट को जब्त कर नष्ट करा दिया. वहीं खुले में मांस बेचने पर पांच दुकानों से जुर्माना भी वसूल किया. पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ मयंक लाम्बा ने बताया कि निगम आयुक्त अरुण कुमार हसीजा के निर्देश पर निगम क्षेत्र में लगातार निरीक्षण किया जा रहा है. जिसके बाद शाखा द्वारा कई अवैध मीट बेचने और बूचड़खानों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं आज की गई कार्रवाई में सतर्कता शाखा का भी सहयोग रहा था.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 

PTI भर्ती परीक्षा में SOG का बड़ा एक्शन, फर्जी डिग्री पर नौकरी पाने वाले 3 PTI गिरफ्तार, एक लेक्चरर भी पकड़ा गया

Advertisement

भरतपुर में लगातार दूसरे दिन ACB का एक्शन, डॉक्टर को घूस लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

राजस्थान के इन 3 गांवों में देह व्यापार की प्रथा! पैदा होते ही बेच देते हैं बेटियां, प्रशासन ने 200 युवतियों की शादी कराई