Banswara में पति से नाराज पत्नी ने डेढ़ साल के मासूम को पुल से फेंका, फिर लगाई छलांग

Rajasthan News: गुरुवार को अपनी मां भावना के साथ नदी में गिरे डेढ़ साल के मासूम बच्चे भव्यांश का शव शुक्रवार दोपहर एसडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया. पहली नज़र में हादसा लग रही इस घटना ने अब नया मोड़ ले लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मासूम भव्यांश

Banswara News: राजस्थान के बांसवाड़ जिले के अरथूना थाना क्षेत्र में दो दिन पहले अनास नदी में डूबे डेढ़ साल के मासूम बच्चे भव्यांशु का शव शुक्रवार सुबह बरामद कर लिया गया. वह गुरुवार को अपनी मां भावना के साथ नदी में गिर गया था, जिसे स्थानीय लोगों ने समय रहते बचा लिया था, लेकिन बच्चा तब से लापता था। शुरुआत में यह मामला लापरवाही का लग रहा था, लेकिन शुक्रवार को शव मिलने के बाद सच्चाई सामने आई. जिसने सबके पैरों तले ज़मीन हिला दी.

घरेलू विवाद के चलते बेटे को दिया था फेंक

पुलिस के मुताबिक, भावना (25) ने घरेलू विवाद के चलते अपने बेटे भव्यांशु को अनास नदी के पुल से फेंक दिया और फिर खुद भी कूद गई। उस समय वहां मौजूद लोगों ने यह देख लिया और भावना को बचा लिया, लेकिन बच्चा नदी के तेज बहाव में बह गया.

Advertisement

नदी किनारे मृत अवस्था में मिला बच्चा 

घटना के बाद लोगों ने तुरंत एसडीआरएफ टीम से संपर्क किया. टीम तुरंत मौके पर पहंची और गुरुवार दोपहर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन रात तक कोई सफलता नहीं मिली. शुक्रवार सुबह फिर ऑपरेशन शुरू हुआ और कुछ ही घंटों में बच्चा नदी किनारे मृत अवस्था में मिला. रेस्क्यू प्रभारी मीणा शेखावत के अनुसार, बच्चा उस जगह से थोड़ी ही दूरी पर मिला जहां से उसे फेंका गया था. फिलहाल, बच्चे के शव को एमजी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है और बच्चे के पिता कांतिलाल भगोरा को सूचना दे दी गई है.

Advertisement

हत्या का मामला दर्ज

इस घटना ने तब नया मोड़ ले लिया जब बच्चे के पिता कांतिलाल भगोरा ने अपनी पत्नी भावना और एक अन्य व्यक्ति प्रकाश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया. रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्होंने झगड़े के दौरान अपनी पत्नी भावना को दो बार थप्पड़ मारे थे. अरथूना थाना प्रभारी प्रकाशचंद्र ने बताया कि महिला से पूछताछ में पता चला कि 5-6 दिन पहले उसका अपने पति से झगड़ा हुआ था, जिसमें उसके पति ने उसे थप्पड़ मार दिया था। इससे नाराज होकर वह सैनाला स्थित अपने मायके आ गई. गुरुवार सुबह वह वहां से अहमदाबाद जा रही थी. इसके लिए वह एक बस में सवार हुई और बीच रास्ते में पुल पर उतर गई और यह खौफनाक कदम उठा लिया.

Advertisement

जांच जारी

पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है. शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंपा जाएगा. हत्या की धारा में मामला दर्ज होने के बाद अब पुलिस की  जांच जारी है.

यह भी पढ़ें: Lawrence Gang: कनाडा-जर्मनी से जयपुर के बिजनेसमैन को मिल रही हैं धमकी, लॉरेंस गैंग ने मांगी 10 करोड़ की फिरौती