
Banswara News: राजस्थान के बांसवाड़ जिले के अरथूना थाना क्षेत्र में दो दिन पहले अनास नदी में डूबे डेढ़ साल के मासूम बच्चे भव्यांशु का शव शुक्रवार सुबह बरामद कर लिया गया. वह गुरुवार को अपनी मां भावना के साथ नदी में गिर गया था, जिसे स्थानीय लोगों ने समय रहते बचा लिया था, लेकिन बच्चा तब से लापता था। शुरुआत में यह मामला लापरवाही का लग रहा था, लेकिन शुक्रवार को शव मिलने के बाद सच्चाई सामने आई. जिसने सबके पैरों तले ज़मीन हिला दी.
घरेलू विवाद के चलते बेटे को दिया था फेंक
पुलिस के मुताबिक, भावना (25) ने घरेलू विवाद के चलते अपने बेटे भव्यांशु को अनास नदी के पुल से फेंक दिया और फिर खुद भी कूद गई। उस समय वहां मौजूद लोगों ने यह देख लिया और भावना को बचा लिया, लेकिन बच्चा नदी के तेज बहाव में बह गया.
नदी किनारे मृत अवस्था में मिला बच्चा
घटना के बाद लोगों ने तुरंत एसडीआरएफ टीम से संपर्क किया. टीम तुरंत मौके पर पहंची और गुरुवार दोपहर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन रात तक कोई सफलता नहीं मिली. शुक्रवार सुबह फिर ऑपरेशन शुरू हुआ और कुछ ही घंटों में बच्चा नदी किनारे मृत अवस्था में मिला. रेस्क्यू प्रभारी मीणा शेखावत के अनुसार, बच्चा उस जगह से थोड़ी ही दूरी पर मिला जहां से उसे फेंका गया था. फिलहाल, बच्चे के शव को एमजी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है और बच्चे के पिता कांतिलाल भगोरा को सूचना दे दी गई है.
हत्या का मामला दर्ज
इस घटना ने तब नया मोड़ ले लिया जब बच्चे के पिता कांतिलाल भगोरा ने अपनी पत्नी भावना और एक अन्य व्यक्ति प्रकाश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया. रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्होंने झगड़े के दौरान अपनी पत्नी भावना को दो बार थप्पड़ मारे थे. अरथूना थाना प्रभारी प्रकाशचंद्र ने बताया कि महिला से पूछताछ में पता चला कि 5-6 दिन पहले उसका अपने पति से झगड़ा हुआ था, जिसमें उसके पति ने उसे थप्पड़ मार दिया था। इससे नाराज होकर वह सैनाला स्थित अपने मायके आ गई. गुरुवार सुबह वह वहां से अहमदाबाद जा रही थी. इसके लिए वह एक बस में सवार हुई और बीच रास्ते में पुल पर उतर गई और यह खौफनाक कदम उठा लिया.
जांच जारी
पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है. शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंपा जाएगा. हत्या की धारा में मामला दर्ज होने के बाद अब पुलिस की जांच जारी है.
यह भी पढ़ें: Lawrence Gang: कनाडा-जर्मनी से जयपुर के बिजनेसमैन को मिल रही हैं धमकी, लॉरेंस गैंग ने मांगी 10 करोड़ की फिरौती