ISI जासूस हनीफ खान को 4 दिन की रिमांड पर पुलिस को सौंपा, 'ऑपरेशन सिंदूर' के राज बेचने का लगा गंभीर आरोप

Rajasthan News: जैसलमेर में पकड़े गए आईएसआई जासूस हनीफ खान को आज अदालत में पेश किया गया. मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने आरोपी को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ISI spy Hanif Khan 4 sent police remand

ISI Jasoos Jaisalmer News: जैसलमेर में कल यानी गुरुवार को पकड़े गए आईएसआई जासूस हनीफ खान ( ISI Detective Hanif Khan) को आज यानी शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया. मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने आरोपी को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है, जहां उससे आगे की पूछताछ की जाएगी. इस पूछताछ में पुलिस यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि उसने सीमा पार किस हद तक जानकारी साझा की है.

ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी खुफिया जानकारी बेचने के गंभीर आरोप

गौरतलब है कि कल, गुरुवार को राजस्थान की सीआईडी ​​इंटेलिजेंस ने मोहनगढ़ से आईएसआई जासूस हनीफ खान को गिरफ्तार किया था. शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि वह लंबे समय से पाकिस्तानी आईएसआई एजेंसी के संपर्क में था. वह सोशल मीडिया के जरिए उनसे संवाद करता था. उसने स्वीकार किया कि उसने पैसों के लिए ऐसा किया था. इसके अलावा, पूछताछ में उसने यह भी खुलासा किया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उसने सीमा पार के अधिकारियों को कई खुफिया जानकारी दी थी.

 सोशल मीडिया के जरिए आईएसआई अधिकारियों के संपर्क में था

गुरुवार को, जब हनीफ खान की गिरफ़्तारी हुई, तो पुलिस महानिरीक्षक, सीआईडी ​​(सुरक्षा), डॉ. विष्णुकांत ने बताया कि सीआईडी ​​इंटेलिजेंस टीम राज्य में जासूसी गतिविधियों पर लगातार नजर रख रही थी. इसी दौरान उन्हें मोहनगढ़ (जैसलमेर) निवासी हनीफ खान की गतिविधियों पर कुछ शक सा हुआ. इसके बाद, उस पर लगातार नजर रखी गई. जिसके बाद उसे पकड़ा है. वही गिरफ्तारी के बाद शुकुआती पूछताछ में पता चला था कि वह सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के लगातार संपर्क में था और उनके साथ खुफिया जानकारी साझा कर रहा था.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में ISI जासूस गिरफ्तार, पाकिस्तान को भेज रहा था सेना के हर मूवमेंट की जानकारी

Advertisement

यह भी पढ़ें: looteri Dulhan: राजस्थान में लुटेरी दुल्हन के गैंग का भंड़ाफोड़, शादी का लालच देकर ठगे 2.50 लाख रुपये

Topics mentioned in this article