जयपुर ACB की टीम ने की बड़ी कार्रवाई, लाखों रुपये के साथ ट्रैप हुए सहायक प्रशासनिक अधिकारी

Rajasthan News: जयपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने उदयपुर के सीएमएचओ कार्यालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एसीबी की कार्रवाई में गिरफ्तार हुआ आशीष डमोर

ACB Action: राजस्थान के झीलों के शहर उदयपुर में शुक्रवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) कार्यालय पर छापा मारा. जिसमें सहायक प्रशासनिक अधिकारी ( AAO) को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. आरोपी अधिकारी की पहचान सीएमएचओ विभाग में कार्यरत आशीष डामोर के रूप में हुई. उसे एसीबी की टीम ने मौके पर ही डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा. आशीष डामोर पर एक निजी अस्पताल का लाइसेंस रद्द न करने की एवज में रिश्वत मांगने का आरोप है.

1.5 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

गिरफ्तारी के बाद एसीबी टीम की ओर से जारी बयान के अनुसार, आरोपी आशीष डामोर को डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार किया गया. परिवादी ने ब्यूरो को बताया था कि डामोर उसके निजी अस्पताल का औचक निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों के आधार पर उसका लाइसेंस रद्द नहीं करने के बदले उससे ढाई लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा था. जिसके कारण उसने एसीबी का दरवाजा खटखटाया है.

Advertisement

सीएमएचओ कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर है आशीष डामोर

प्रारंभिक सत्यापन के दौरान रिश्वत की राशि 2 लाख रुपए तय हुई. इसकी पुष्टि होने के बाद जयपुर से एसीबी की टीम आरोपी को गिरफ्तार करने उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय पहुंची, जहां टीम ने आशीष डामोर को डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया. गिरफ्तारी के बाद आरोपी के आवास व अन्य ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rajasthan Monsoon: पूर्व के बाद अब पश्चिमी राजस्थान में भी मेहरबान मानसून, पोखरण में भारी बारिश, आज 30 से ज्यादा जिलों में जारी अलर्ट

Advertisement

यह भी पढ़ें:  राजस्थान में पेंशन योजना में सबसे बड़ा घोटाला, युवा और मृत लोग ले रहे वृद्धा पेंशन... प्रदेश में 5 लाख से ज्यादा लोग फर्जी पेंशनधारी

Topics mentioned in this article