
Rajasthan Rain: राजस्थान में दक्षिण पश्चिम मानसून की भारी बारिश का दौर जारी है. भारी बारिश के चलते इस बार मानसून सीजन में अब तक 135% ज्यादा बारिश हो चुकी है.पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 128 मिमी बारिश पोखरण में दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा.जिसके तहत आज 30 से ज्यादा जिलों में अलर्ट जारी किया गया है.
पोकरण में मानसून मेहरबान
इसके अनुसार शुक्रवार सुबह तक पिछले चौबीस घंटे की अवधि में राज्यभर, खासतौर पर पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश हुई.इस दौरान सबसे अधिक बारिश पोकरण (जैसलमेर) में 128 मिलीमीटर हुई.वहीं राज्य के एक दो जिलों में अब भी तेज गर्मी पड़ रही है और सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 40.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान माउंट आबू में किया 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 60 से 100 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) July 5, 2025
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को अजमेर में 24.3 डिग्री, अलवर में 27.4 डिग्री, जयपुर में 27.0 डिग्री, सीकर में 23.5 डिग्री, कोटा में 27.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 25.2 डिग्री, बाड़मेर 26.7 डिग्री, जैसलमेर में 27.0 डिग्री, जोधपुर में 25.5 डिग्री, बीकानेर में 28.3 डिग्री, चूरू में 28.3 डिग्री और श्री गंगानगर में 30.8 डिग्री और माउंट आबू में 31.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
आगामी चार-पांच दिन भारी बारिश की चेतावनी
IMD के अनुसार पूर्वी राजस्थान के कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी चार-पांच दिन बारिश की गतिविधियां जारी रहने व कहीं-कहीं भारी/अतिभारी बारिश की संभावना है. वहीं जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी आगामी दो-तीन दिन मध्यम व कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़ें: जयपुर ACB की टीम ने की बड़ी कार्रवाई, लाखों रुपये के साथ ट्रैप हुए एसीबी के ASP