जयपुर में देर रात बड़ा बवाल, सिख समाज के नगर कीर्तन में घुसाई थार, आक्रोशित लोगों ने किया तोड़-फोड़

जयपुर के आदर्श नगर में गुरुवार रात सिख समाज के नगर कीर्तन में तेज रफ्तार थार जीप घुसने से हड़कंप मच गया. इस घटना में एक बुजुर्ग और एक बच्चा घायल हो गए. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

सिख समाज के नगर कीर्तन में घुसी तेज रफ्तार थार जीप

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के आदर्श नगर इलाके में गुरुवार रात एक तेज रफ्तार थार जीप सिख समाज के नगर कीर्तन में जा घुसी. इस हादसे में एक बुजुर्ग और एक बच्चा घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और गुस्साई भीड़ ने थार जीप में तोड़फोड़ कर दी. हादसे के बाद कीर्तन में शामिल सिख समाज के लोग आदर्श नगर थाने पहुंच गए और प्रदर्शन कर ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के अनुसार गुरुवार रात सेठी कॉलोनी गुरुद्वारे से गुरु गोविंद सिंह पार्क तक नगर कीर्तन निकाला जा रहा था. रात करीब 8:30 बजे जब कीर्तन पंचवटी सर्किल के पास पहुंचा, इस दौरान तेज रफ्तार थार जीप भीड़ के बीच घुस गई. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने जीप को रोकने की कोशिश की, लेकिन ड्राइवर ने जीप नहीं रोकी.

Advertisement

नाबालिग ड्राइवर हिरासत में, गाड़ी जब्त

थाने में लोगों के विरोध के बाद पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया. जांच में पता चला कि जीप चला रहा ड्राइवर नाबालिग है और पुलिसकर्मी का बेटा बताया जा रहा है. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर जीप को जब्त कर लिया.

Advertisement

घटना के वक्त जीप में 4 लोग सवार थे, जिनमें से तीन मौके से फरार हो गए. भीड़ के आक्रोश को देखते हुए आसपास के थानों से पुलिस बल बुलाया गया और लोगों को समझाइश कर मामला शांत करवाया गया.

Advertisement

स्थानीय लोगों की मांग

सिख समाज के लोगों ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए नाबालिग ड्राइवर और उसके साथियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने घटना की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- एंबुलेंस के लिए मरीजों को नहीं होना होगा परेशान, Blinkit ने शुरू की ये पहल, जानें क्या होगा चार्ज

Topics mentioned in this article