Blinkit Ambulance Service: Blinkit ने एक नई सर्विस की शुरुआत करते हुए गुरुग्राम में 10 मिनट के भीतर एंबुलेंस उपलब्ध कराने का ऐलान किया है. यह सर्विस ऐप के जरिए उपलब्ध होगी, जिसमें बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS) एंबुलेंस को बुक करने का विकल्प दिया गया है. कंपनी ने कहा है कि यह सर्विस फिलहाल गुरुग्राम में चालू की गई है और शुरुआती चरण में 5 एंबुलेंस तैनात की गई हैं. आने वाले समय में इसे अन्य शहरों में भी शुरू करने की योजना है. सर्विस की लागत 2,000 रुपये फ्लैट रेट रखी गई है.
क्या होंगी सुविधाएं?
Blinkit की एंबुलेंस में ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑटोमैटिक एक्सटर्नल डिफिब्रिलेटर (AED), स्ट्रेचर, सक्शन मशीन, मॉनिटर और अन्य आवश्यक उपकरण मौजूद होंगे. इसके अलावा, हर एंबुलेंस में एक पैरामेडिक, एक असिस्टेंट और एक प्रशिक्षित ड्राइवर तैनात रहेगा. हालांकि इन एंबुलेंस में वेंटिलेटर सपोर्ट नहीं होगा.
Blinkit ने Red Health के साथ की पार्टनरशिप
इस सर्विस को प्रभावी बनाने के लिए Blinkit ने Red Health के साथ साझेदारी की है. Red Health, 24/7 एंबुलेंस सर्विस प्रदान करने वाला एक प्रमुख प्लेटफॉर्म है. Blinkit ने कहा है कि वे इस सर्विस के जरिए मुनाफा कमाने का इरादा नहीं रखते हैं और इसे किफायती बनाए रखने पर जोर दिया गया है.
भविष्य की योजनाएं
Blinkit का लक्ष्य अगले दो वर्षों में इस सर्विस का विस्तार करके इसे सभी प्रमुख शहरों में उपलब्ध कराना है. कंपनी का कहना है कि यह उनके लिए एक नई और महत्वपूर्ण पहल है, जिसे धीरे-धीरे स्केल किया जाएगा. यह सर्विस इमरजेंसी स्थिति में मरीजों को त्वरित सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई है.
ये भी पढ़ें- 154 करोड़ 55 लाख रुपये के ड्रग्स जब्त, भारत पाक सीमा पर 467 कार्रवाई, तस्करों के नेटवर्क ध्वस्त करने की तैयारी